Home Lifestyle

4 घंटे में चार्ज और माइलेज 10 घंटे,। गुजरात के इस किसान ने बनाया बैट्री से चलने वाला Vyom Tractor

Mahesh Bhai A farmer made Vyom tractor which runs on battery

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आने के कारण हर जगह महंगाई बढ़ती जा रही है। अब चाहे यह महंगाई सब्जी-भाजी, ड्रेसिंग क्लॉथिंग या फिर आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट या वाहनों का ही क्यों ना हो?? ऐसे में हर कोई यह सोच रहा है कि वह क्यों ना ऐसे चीजों का निर्माण करें जिसमें वह पेट्रोल की महंगाई के मार से बच सकें।

आज की कहानी में हम आपको एक ऐसे किसान से रूबरू कराने वाले हैं जिन्होंने अपने खेतों की जुताई के लिए Vyom Tractor का निर्माण किया है जो बैटरी द्वारा चलता है। इसके लिए उन्हें पेट्रोल-डीजल को खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

यह भी पढ़ें:-परिवारवालों पर न बने बोझ इसलिए शुरु किया दुकान, दुकान चलाने के साथ ही कर रही नौकरी की तैयारी: D.el.ed पराठे वाली

किसान परिवार से आते हैं महेश भाई

34 वर्षीय महेश भाई जो कि जामनगर के कलावाड से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने एक ऐसी ट्रैक्टर का निर्माण किया है जो बैटरी द्वारा चलता है। उस ट्रैक्टर का नाम व्योम टैक्टर है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने के कारण वह शुरू से ही खेती बारी को लेकर काफी एक्टिव रहे हैं और उनके पिता भी एक किसान के तौर पर खेती किया करते हैं।

Vyom Tractor

यह ट्रैक्टर 22 hp पावर का है। इसमे 72 वाट का लिथियम बैटरी लगा है। इसे आपको बार-बार बदलने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसे चार्ज होने में 4 घंटे का वक्त लगता है। अगर एक बार यह फुल चार्ज हो गया तो यह 10 घंटे तक आसानी से काम कर सकता है।

यह भी पढ़ें:-बदहाल और जर्जर रेलवे कोच को किया पहिये वाले रेस्टोरेंट में तब्दील, एक साथ 32 लोग बैठकर ले सकते हैं खाने का स्वाद

कर सकते हैं फोन से कंट्रोल

इसमें बहुत से फीचर्स मौजूद हैं जो काफी उपयोगी हैं। आप इसकी स्पीड को फोन द्वारा भी कंट्रोल कर सकते हैं। अगर पानी की आवश्यकता हो तो इसमें एक मोटर को भी लगाया गया है जिसकी मदद से आप पानी की आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि इससे पर्यावरण का संरक्षण होता है।

महेश भाई द्वारा निर्माण किया गया ये ट्रैक्टर काफी उपयोगी होने के साथ इको फ्रेंडली हैं जिस कारण यहां ये लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

Exit mobile version