हमारे देश में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है। यहां आए दिन सोशल मीडिया पर जुगाड़ का अजीबोगरीब वीडियो वायरल होता है। इस बार भी जुगाड़ का वीडियो (Jugaad Video) तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जुगाड़ का इस्तेमाल करके शख्स ने सात सीटर बाइक बना दिया है।
युवक ने जुगाड़ से बना दिया 7 सीटर बाइक
जी हाँ, सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होते रहता है और इसी कड़ी में एक बार फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स ने कबाड़ से 7 सीटर बाइक का निर्माण कर दिया है।
सौर उर्जा से चलती है जुगाड़ से बनी यह बाइक
बाइक को बनाने वाले युवक ने बताया कि जुगाड़ से बनी 7 सीटर बाइक (7 Seater Bike) सौर उर्जा से चलती है जबकि 200 किमी का सफर तय कर सकती है। युवक ने बताया कि कबाड़ से इस बाइक को बनाने में 8 से 10 हजार रुपये का खर्च आया है।
So much sustainable innovation in one product – produced from scrap, seven seater vehicle, solar energy and shade from the sun! Frugal innovations like this make me proud of our India! pic.twitter.com/rwx1GQBNVW
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 29, 2023
यह भी पढ़ें:- बेकार पड़े कचरे से एक से बढ़कर एक चीजें बनाता है यह शख्स, कलाकारी देख लोग कर रहे हैं तारीफ
बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने शेयर किया वीडियो
वायरल वीडियो को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, स्क्रैप से बनी एक इनोवेशन प्रोडक्ट में इतनी खूबियाँ, सोलर एनर्जी से चलती है और धूप से भी बचाती है। कम खर्च में बनने वाले उत्पाद भारत पर गर्व करने के लिए प्रेरित करती है।
Harsh ji Brilliant innovative design from scrap -7seater vehicle & the solar panels location act as shade from Sun !!👏❤️ Another typical sustainability example
— Anand Aggala (@aggala) April 29, 2023
‘Necessity is the mother of invention ‘ #solarenergy #solarpower #solar Thanks for the share #NewIndia 🇮🇳
लोग कर रहे हैं पसंद
7 सीटर वाली बाइक (7 Seater Bike) पर आसानी से 7 लोग बैठकर सफर तय कर सकते हैं। जुगाड़ से बनी इस बाइक का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वे इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त करते हैं।