अगर आपके दिमाग में ऐसी बत्ती जलती है, जिससे आपको लगता है कि देश के विकास को नया आइडिया मिल जाएगा तो सरकार इसमे आपकी मदद करेगी। ऐसी सोंच रखने वाले भारत में क्रिएटिव लोगों की कोई कमी नहीं है। देश में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे सुन आप केवल एक शब्द ही बोल सकते है ‘वाह’। – A blacksmith from Maharashtra made a four wheeler cart out of iron at a cost of Rs 60,000 to fulfill his son’s wish.
लोहे के कबाड़ से बनाए चार पहिया गाड़ी
दरअसल महाराष्ट्र के रहने वाले एक लोहार ने अपने बेटे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए लोहे के कबाड़ से चार पहिया गाड़ी बना डाली। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो देख कर आनंद महिंद्रा ने उस शख्स की तारिफ करते हुए उसे नई बोलेरो गिफ्ट करने का ऐलान कर दिया है।
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो ट्वीट की है
महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से यह वीडियो ट्वीट की है। इस शेयर वीडियो में महाराष्ट्र के देवराष्ट्र गांव के एक दत्तात्रेय लोहार को दिखाया गया है, जिसमें वह लोहे के कबाड़ से बनी हुई जीप को चलाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ ही उनके बेटा भी बैठी नजर आ रहा है। वीडियो में लोहर गाड़ी के बारे में बताते है कि उनकी गाड़ी कैसे काम करती है। – A blacksmith from Maharashtra made a four wheeler cart out of iron at a cost of Rs 60,000 to fulfill his son’s wish.
This clearly doesn’t meet with any of the regulations but I will never cease to admire the ingenuity and ‘more with less’ capabilities of our people. And their passion for mobility—not to mention the familiar front grille pic.twitter.com/oFkD3SvsDt
— anand mahindra (@anandmahindra) December 21, 2021
60,000 रुपये की लागत से बना लोहे का चार पहिया गाड़ी
लोहर के अनुसार यह वाहन सिर्फ 60,000 रुपये की लागत में बनाई गई है, जिसमें एक किक-स्टार्ट मैकेनिज्म है, जो विशेष रूप से केवल टू-व्हीलर वाहनों में देखा जाता है। इस वाहन को लेफ़्ट-हैंड ड्राइव और पुराने कारों के पार्ट्स से बनाया गया है। महिंद्रा ने 45 सेकेंड की जो क्लिप शेयर की है, उसमें दत्तात्रेय लोहार दिखा रहे हैं कि कैसे यह चार पहिया गाड़ी चलती है।
यह जीप मोटरसाइकिल की तरह किक से स्टार्ट होता है
वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा लिखते हैं कि वैसे तो यह किसी भी नियम से मेल नहीं खाता है, लेकिन मैं अपने लोगों की सरलता और कम से अधिक क्षमताओं की तारीफ करना कभी बंद नहीं करूंगा। यह जीप मोटरसाइकिल की तरह किक से स्टार्ट किया जाता है और मात्र 60 हजार की लागत से बनाए गए इस जीप में सवारी को बैठने के लिए पर्याप्त जगह भी है। – A blacksmith from Maharashtra made a four wheeler cart out of iron at a cost of Rs 60,000 to fulfill his son’s wish.