हमारे यहां लोग जुगाड़ लगाने में काफी आगे हैं। यहां होने वाला जुगाड़ विश्व प्रसिद्ध है। लोग किसी भी चीज को अपने देसी जुगाड़ से उसे इस तरह बना देते हैं कि वह देखने में बिल्कुल असली जैसा ही लगने लगता है।
एक ऐसे ही शख्स हैं जिन्होंने लकड़ी का ट्रेडमिल बना दिया। इस ट्रेडमिल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह लकड़ी का ट्रेडमिल बिना बिजली के चलता है। लोग इस शख्स की इस काबिलियत और देसी जुगाड़ को देखकर काफी आश्चर्यचकित हैं।
आजकल लोग अपनी हेल्थ को लेकर जिम करने जाते हैं जिससे वो फिट रह सकें और उनकी हेल्थ अच्छी रहे। जिम में जाकर लोग ट्रेडमिल पर रनिंग करते हैं। लोग जिम में जाकर ट्रेडमिल पर दौड़ते हैं जिसकी वजह से लोगों की हेल्थ अच्छी रहती है। यह ट्रेडमिल लगभग सभी जिमों में होता है। जो लोग जिम करने नहीं जाते हैं वह इस ट्रेडमिल को अपने घर में भी रखते हैं जो ट्रेडमिल जिम में होता है। वह एक इलेक्ट्रिक ट्रेडमिल होता है इसे बिजली से चलाया जाता है।
Amazing treadmill that works without power. pic.twitter.com/iTOVuzj6va
— Arunn Bhagavathula చి లిపి (@ArunBee) March 17, 2022
हमारे देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी काबिलियत और अपने हुनर से देसी जुगाड़ करके कुछ ऐसी चीजों का आविष्कार कर देते हैं जो देखने में काफी आकर्षित लगता है। एक शख्स ने जिम में होने वाले ट्रेडमिल की तरह हू ब हू वैसा ही लकडी का ट्रेड मिल बना दिया है और यह ट्रेडमिल बिना बिजली के चलता है। इस लकड़ी के ट्रेडमिल को बनाने के लिए यह शख्स लकडी के साथ-साथ लोहे के नट बोल्ट से इसे जोड़ता है। लकड़ी को नट से इस तरह कर जोड़ देता है कि जैसे जीम में ट्रेडमिल रनिंग करती है। वैसे ही यह लकड़ी की बनाई हुई ट्रेडमिल भी रनिंग कर सके। इसके बाद लकड़ियों के कुछ छोटे टुकड़े को जोड़कर यह ट्रेडमिल तैयार कर देता है। इस लकड़ी काट ट्रेडमिल देखने में जिम में रखी ट्रेडमिल की तरह लगता है। लोग इस ट्रेडमिल को देखकर के काफी अचंभित हैं।
यह भी पढ़ें:-Google New Features: अब घर बैठे मनपसंद डॉक्टर से बुक कर सकते हैं अपॉइंटमेंट
इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रहा है। इस लकड़ी के ट्रेडमिल बनते हुए वीडियो@ArunBee ने ट्यूटर अकाउंट से शेयर किया गया है। और जब से यह वीडियो शेयर हुआ है। तब से लेकर अब तक के इस वीडियो का 149.8k व्यूज मिल चुका है। सोशल मीडिया पर लोग यह वीडियो देखकर के इस शख्स की काफी सराहना कर रहे हैं। लोग वीडियो पर काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं।