हमारे देश में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान लोग मौजूद हैं जो समाज की सेवा के लिए या जरुरत के अनुसार जुगाड़ और विज्ञान को एक साथ मिलाकर कई प्रकार के नई चीजों का आविष्कार कर देते हैं जिससे जिंदगी आसान हो जाती है। उत्तरप्रदेश की एक लड़की ने भी कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है। उसने गर्मी से परेशान पिता के लिए एक ऐसी एसी बेल्ट का आविष्कार कर दिया है जिससे पानी ठंडा रहता है।
कौन है वह लड़की?
दरअसल हम बात कर रहे हैं आंचल सिंह (Aanchal Singh) की जो वाराणसी, उत्तरप्रदेश (Varanasi, Uttar Pradesh) की रहनेवाली हैं। उनके पिता का नाम कल्याण सिंह और वे महाराष्ट्र स्थित एक फ्यूल स्टेशन पर नौकरी करते हैं। आप जानते हैं कि जलवायु परिवर्तन की वजह से दिन प्रतिदिन धरती का तापमान बढ़ते जा रहा है। ऐसे में यह लाजमी है कि फ्यूल स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों को परेशानी तो दूर ठंडा पानी भी मिलना मुश्किल हो जाता है।
पिता की परेशानी ने किया प्रेरित
B.com की छात्रा आंचल ने देखा कि उनके पिता भयंकर गर्मी से काफी परेशानी है तो उन्होंने इससे निजात दिलाने का फैसला किया। अब उन्हें सोचना यह था कि आखिर वे ऐसा क्या करें जिससे यह समस्या दूर हो सके। ऐसे में उन्होंने उपाय दूंढना शुरु किया और अन्ततः सोलर बेल्ट का आविष्कार कर दिखाया। Aanchal Singh of Varanasi, Uttar Pradesh invented the solar cooling belt for water cooling
बनाया सौर ऊर्जा से चलने वाला सोलर कूलिंग बेल्ट
उन्होंने पिता की परेशानी दूर करने के लिए एक ऐसी सोलर कूलिंग बेल्ट (Solar Cooling Belt) का निर्माण किया है जिसका संचालन सौर ऊर्जा से होता है। वहीं यह बेल्ट पानी को ठंडा रखने में भी सहायक है। पानी को ठंडा रखने के लिए बोलत को घड़ी की भांति बेल्ट में बांधकर रखा जाता है, जिसके बाद बोतल में भरा पानी ठंडा हो जाता है।
यह भी पढ़ें:- 17 वर्षीय मैक ने रचा इतिहास, 54 हजार किमी की यात्रा करने वाला सबसे कम उम्र का पायलट बना
3-4 हजार लागत में बना दिया पानी ठंडा करने की मशीन
आंचल सिंह (Anchal Singh) ने सोलर कूलिंग बेल्ट (Solar Cooling Belt) के बारें में बताया कि 3 से 4 हजार रुपये की लागत से उन्होंने 2 महीने में इस सोलर डिवाइस को तैयार किया है। उनके अनुसार, इस डिवाइस को बनाने के लिए थर्मल कूलिंग प्लेट, 6 सोलर प्लेट, रबर बेल्ट और 6 वोल्ट का सोलर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें प्रयोग किए गए सोलर प्लेट की सहायता से ही थर्मल प्लेट और फैन का संचालन होता है।
आंचल द्वारा बनाई गई सोलर कूलिंग बेल्ट (Solar Cooling Belt Device) द्वारा एक लीटर पानी को ठंडा करने में एक घन्टे का वक्त लगता है। हालांकि, उनका आविष्कार को और अधिक बेहतर और कारगार बनाने के लिए मेरठ के MIET कॉलेज अटल कम्यूनिटी इनोवेशन सेंटर ने सहायता करने का वादा किया है। Aanchal Singh of Varanasi, Uttar Pradesh invented the solar cooling belt for water cooling
बाइक और साइकिल से यात्रा करने वाले लोगों के लिए है कारगार
चूंकि, सोलर कूलिंग प्लेट सौर ऊर्जा द्वारा संचालित होती है इसलिए इससे पानी ठंडा करने के लिए इस डिवाइस को धूप में रखा जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साइकिल और बाइक से सफर तय करने वाले लोगों के लिए यह डिवाइस बहुत ही मददगार साबित होगी। इसके लिए कितनी भी अधिक तेज धूप क्यों न हो इस डिवाइस के माध्यम से लोग ठंडा पानी पी सकते हैं।
आंचल बताती हैं कि, इस डिवाइस की कीमत बहुत ही कम है इसलिए वैसे लोग इसे खरीद सकते हैं जो फ्रिज नहीं खरीदना चाहते हैं या फिर जिनके पास फ्रिज नहीं है। सोलर कूलिंग बेल्ट (Solar Cooling Belt) की मदद से अब लोग चिलचिलाती धूप में भी ठंडे पानी का आनन्द ले सकेंगे।