आज हम इस Article के माध्यम से बताने वाले हैं कि एसी का कूलिंग कैसे बढ़ाएं (Ac ka cooling kaise badhayen). सामान्यतः देखा जाता है कि बड़े शौक से लोग अपने घरों में AC लगवाते हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद वह अच्छे तरह से काम करना बंद कर देता है। इस परेशानी से बचने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए यह वीडियो देखें
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर Ac की Cooling कम क्यों हो जाती है
AC की कूलिंग कैसे बढ़ाएं (Ac ki cooling kaise badhayen), यह बात समझने के लिए आपको यह समझना बेहद जरूरी है कि आपका एसी किस तरह काम करता है। भले ही आपका मशीन नया हो या फिर उसमें गैस फूल हो, फिर भी यह सम्भव है कि वह अच्छे तरीके से काम नही करेगा।
यह भी पढ़ें :- प्लास्टिक बाल्टी की मदद से इस तरह बनाएं सीमेंट का लकङी वाला आकर्षक और उपयोगी चूल्हा
अगर हम Ac की सर्विसिंग सही समय पर ना करें तो उसके फ़िल्टर में कचड़ा बैठ जाता है जिसकी वजह से एसी पर अधिक लोड पड़ने लगता है। Ac का फ़िल्टर ब्लॉक होने के कारण मशीन अंदर की ह्यूमिडिटी को सही तरीके से बाहर नही फेंक पाती है, जबकि मशीन निरन्तर इसके लिए काम करते रहता है। इस वजह से Ac के कंप्रेसर पर बहुत अधिक लोड पड़ता है और उसका कंप्रेसर भी खराब हो जाता है।
इस वीडियो से सीखें AC की Servicing कैसे की जाती है
इन तरीकों को अपनाकर आप अपने घर के AC को बिल्कुल नए जैसा इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें 1 रुपये का भी खर्च नही पड़ता है।
अगर आपको यह तरीका सही लगा हो तो आप हमारे Youtube Channel को Subscribe कर सकते हैं और इसी तरह के नए-नए टिप्स को सीख सकते हैं।
The Logically के माध्यम से हम हमेशा कोशिश करते हैं कि हमारे पाठकों को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती रहे जिससे आप सभी लाभान्वित होते रहें।