Sunday, December 10, 2023

सीआईएसएफ की नौकर छोड़ शुरू की ऑर्गेनिक खेती, राजभवन में बनाया पंचतंत्र कहानी पर आधारित मॉडल

किसी के अंदर अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो इंसान कुछ भी कर सकता है। कुछ ऐसा ही जज्बा अचल बिहारी लाल (Achal Bihari Lal) में है। उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में भर्ती होकर साल 2013 में एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली है। वही वर्तमान में वे जमीन को उपजाऊ बनाकर जैविक खेती कर रहे हैं। साथ ही बेरोजगारों को खेती से जोड़कर नियोजन भी सिखा रहे हैं। उन्होंने राजभवन में पंचतंत्र की कहानियों पर आधारित मॉडल बनाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। -Achal Bihari Lal from Lucknow is doing organic farming

Achal Bihari Lal from Lucknow is doing organic farming after leaving job in CISF

बेरोजगारों को जैविक खेती से चाहते हैं जोड़ना

अचल की पत्नी वंदिता वनस्पति शास्त्र में पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं। अचल की खेती में उनकी पत्नी भी उनकी मदद करती हैं। उन्होंने चार साल पहले जैविक खेती के साथ ही क्राप फार्मिंग की शुरूआत की थी। अचल कहते हैं कि अधिक उत्पादन के चक्कर में धरती को बंजर बनाकर हम सब अपना भविष्य बिगाड़ रहे हैं। जैविक खेती से धरती को कोई नुकसान नहीं होता। -Achal Bihari Lal from Lucknow is doing organic farming after leaving job in CISF

Achal Bihari Lal from Lucknow is doing organic farming after leaving job in CISF

यह भी पढ़ें :- विदेश की नौकरी छोड़ स्वदेश में शुरू किए निम्बू की खेती, आज महज़ दर्जनों पेड़ से लाखों की कमाई कर रहे हैं: प्रेरक किसान

जैविक खेती सिखाने के लिए चला रहे पाठशाला

अचल मोहनलालगंज के कूढ़ा में आठ बीघे में केले और फूल की खेती करते हैं। उनका कहना है कि हर फसल के बाद मृदा परीक्षण जरूरी है। इससे मिट्टी में कम हो रहे पोषक तत्वों का पता चलता है। इसके अलावा जैविक खाद की मात्रा खेतों में कितनी होनी चाहिए, इसका भी पता चल जाता है। वे हरी सब्जियों के साथ-साथ अचल मटर की भी जैविक खेती करते हैं। वे खेतों में काम करने के साथ-साथ अपने उत्पादन खुद बाजारों तक पहुंचाते भी हैं। -Achal Bihari Lal from Lucknow is doing organic farming after leaving job in CISF

Achal Bihari Lal from Lucknow is doing organic farming after leaving job in CISF

अचल अन्य 30 किसानों को जैविक खेती सिखाने के लिए पाठशाला भी चलाते हैं।

बेरोजगारों को दिया रोज़गार

अचल आसपास के बेरोजगारों को अपने यहां रोजगार मुहिया करवा रहे हैं। फूलों के 36 गमलों को उत्कृष्ट सज्जा के लिए एनबीआरआइ की पुष्प प्रदर्शनी में उन्हें पुरस्कृत भी किया गया है। इसके अलावा राजभवन की पुष्प प्रदर्शनी में भी उन्हें (Achal Bihari Lal) पुरस्कृत किए जा चुका है तथा राजभवन में पंचतंत्र की कहानियों के मॉडल स्थापित करने का भी मौका मिला है।

Achal Bihari Lal from Lucknow is doing organic farming after leaving job in CISF

अब अचल किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। -Achal Bihari Lal from Lucknow is doing organic farming after leaving job in CISF

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें