Wednesday, December 13, 2023

UPSC की तैयारी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग, अभिनेता सोनू सूद ने शुरू की “सम्भवम्” कार्यक्रम: जानें डिटेल

UPSC परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा होती है। इसमें लाखों युवा हर साल अपना किस्मत आजमाते हैं जिनमें से कई युवा को सफलता मिलती है और कई युवा को निराशा हाथ लगती है। देश में ऐसे कई बच्चे हैं जो यूपीएससी की तैयारी तो करना चाहते हैं लेकिन उनके पास उचित सुविधाएं मौजूद नहीं है। उनके पास अध्ययन सामग्री जो UPSC एग्जाम पास करने के लिए चाहिएं वह नहीं है। उन सभी बच्चों के लिए अभिनेता सोनू सूद ने एक उम्मीद की किरण लाई है। – Sonu Sood starts free online class to UPSC students

दरअसल अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) संभवम् (Sambhavam) नाम से कोचिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं जो पूरी तरह से निशुल्क होगा। अभिनेता सोनू सूद ने फैसला किया है कि मैं उन विद्यार्थियों को जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं उन्हें यूपीएससी की फ्री ऑनलाइन क्लास देंगे जिससे विद्यार्थी अच्छे से तैयारी करके अपने आईएएस बनने के सपने को साकार कर पाएंगे। – Sonu Sood starts free online class to UPSC students

सोनू सूद ने UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं की समस्या को देखते हुए उसका निवारण करने के बारे में फैसला ले लिया है। उन्होंने वैसे युवा जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं उनके लिए यह यूपीएससी फ्री ऑनलाइन क्लास शुरु करने जा रहे हैं। सोनू सूद का चैरेटी फाउंडेशन, डिवाइन इंडिया यूथ इनिशिएटिव (DIYA) के साथ मिलकर फ्री ऑनलाइन क्लास चलाने जा रहे हैं। – Sonu Sood starts free online class to UPSC students

यह भी पढ़ें:-बच्चों की पढ़ाई के लिए मां ने कभी मजदूरी की तो कभी पालतू पशु बेचा, आज बेटों ने अधिकारी बनकर मां की मेहनत को किया सफल

इस कोचिंग में विद्यार्थी एडमिशन के लिए 25 सितंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। यह कोचिंग विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास दी जाएगी। इसके साथ-साथ सोनू सूद के फाउंडेशन के तरफ से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप जी देने का प्रावधान बनाया गया है। सोनू सूद ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी हैं। इन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि चलो मिलकर एक नया भारत बनाएं। इसके साथ-साथ इन्होंने एक और ट्वीट में लिखा है कि ‘करनी है आईएएस की तैयारी’ “हम लेंगे आप की जिम्मेदारी” – Sonu Sood starts free online class to UPSC students

एडमिशन के लिए करें आवेदन

सोनू सूद (Sonu Sood) यूपीएससी फ्री ऑनलाइन क्लास में विद्यार्थियों को एडमिशन लेने के लिए google पर एक वेबसाइट बनाई है जिससे जो विद्यार्थी यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं वह इस वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो जानते हैं कि अप्लाई कैसे करें।

1.एडमिशन की अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको google को ओपन करके इस soodcharityfoundation.org को खोलना होगा।

2.वेबसाइट को खोलने के बाद वहां पर आपको inst इंस्ट्रक्शन (instruction) पढने को मिलेंगे जिसके बाद नीचे एक Apply Now का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक (click) करना होगा।

3.Apply Now करने के बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा जो आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में भरना होगा।

4.यह फार्म आपको 2 सेक्शन (Section) में खुलेगा। जिसमें आपको पहला सेक्शन में पर्सनल और एकेडमिक डिटेल्स डालनी पड़ेगी। और दूसरे एक्शन में आपको 50 रुपए का पेमेंट करना पड़ेगा। जो आपको यह पेमेंट Apply fee रूप में देना पड़ेगा। जो नॉन रिफंडेवल होगी।

5.फार्म अप्लाई कर लेने के बाद अब इस फ्री ऑनलाइन कोचिंग में विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए एक इंट्रेंस टेस्ट देना होगा।

यह भी पढ़ें:-दिव्यांगता के कारण 11 सालों तक बेड पर रही, आज व्हीलचेयर पर बैठ फ़ूड डिलीवरी कर बनी प्रेरणा की मिसाल

6.इसके साथ अगर जो विद्यार्थी अपनी आर्थिक स्थिति से मजबूत नहीं होंगे। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होगी उनके लिए इस फ्री ऑनलाइन क्लास में एडमिशन के लिए प्रेफेरेंस की सुविधा दी जाएगी।

7.इतना सब हो जाने के बाद जिस विद्यार्थी का एडमिशन होगा उनको एकेडमिक और आय यानी की इनकम संबंधित डॉक्युमेंट भी देना पड़ेगा।

सोनू सूद के इस यूपीएससी फ्री ऑनलाइन क्लास में एडमिशन ले करके आप अपने आईएएस बनने के सपने को साकार कर सकते हैं। अगर इस फ्री ऑनलाइन कोचिंग में एडमिशन कराना है तो जल्दी अप्लाई करें यह 25 सितंबर 2022 तक हीं आप अप्लाई कर सकते हैं तो जल्द करें। – Sonu Sood starts free online class to UPSC students

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों की समस्या को लेकर के हमेशा तात्पर्य रहते हैं। जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था और लोग अपने घर जाने के लिए काफी व्याकुल थे तब सोनू सूद नहीं लोगों को अपने अपने घर तक पहुंचाने में मदद की इसी काम को देखते हुए लोग सोनू सूद को अपना भगवान मानने लगे आज सोनू सूद को हर एक बच्चा-बच्चा जानता है। लोगों की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या का निजात दिलाने में हमेशा तात्पर्य रहते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से यह हमेशा एक्टिव रहते हैं जहां भी इन्हें लगता है कि लोगों की मदद की जरूरत है वहां पर सोनू सूद पहुंचकर उनकी समस्या का निवारण करते हैं। – Sonu Sood starts free online class to UPSC students