अपने कैरियर को छोड़कर एक नई शुरुआत करना आसान नहीं होता है। आज हम ऐसे दो भाइयों की बात करेंगे, जिन्होंने कॉरपोरेट्स की नौकरी करने के बाद कृषि के क्षेत्र में अपनी एक ख़ास पहचान बनाई है। उन दोनों भाइयों का नाम सत्यजीत हंगे (Satyajit Hange) और अजिंक्य हंगे (Ajinkya Hange) है। दोनों भाई मुंबई, गुड़गांव और पूणे जैसे बड़े शहरों में रहने के बावजूद भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए रहे। (Organic Farming)
अच्छी नौकरी छोड़ किया खेती करने का फैसला
सत्यजीत सिटीबैंक (Citibank) में काम करते थे, तो वही अजिंक्य एचएसबीसी (HSBC) के साथ काम कर रहे थे। सत्यजीत बताते हैं कि हमें नौकरी के दौरान यह एहसास हुआ कि कॉरपोरेट्स काम के बजाए हमें कुछ और करना चाहिए। उसके बाद ही खेती करने का फैसला किया। साल 2013 में सत्यजीत और उनके भाई नौकरी छोड़कर अपने गांव आ गए। (Organic Farming)
चार साल में दोनों भाइयों की मेहनत दिखने लगी
दोनों भाइयों ने जैविक खेती से जुड़ी सभी जानकारियों को इकठ्ठा किया और साल 2014 में टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म (टीबीओएफ) को सीड-टू-शेल्फ ऑर्गेनिक उत्पाद कंपनी के नाम से शुरू किया। विभिन्न फसलों को उगाते हुए सत्यजीत हंगे (Satyajit Hange) और अजिंक्य हंगे (Ajinkya Hange) ने पिछले साल 2021 में 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया। उन्होंने अपने खेत पर पॉली-क्रॉपिंग, प्राकृतिक खाद और उर्वरकों का प्रयोग किया। चार साल की कड़ी मेहनत के बाद दोनों भाइयों ने घी, गुड़, मोरिंगा पाउडर, आटा, हल्दी, आदि जैसे उत्पादों का निर्माण किया। (Organic Farming)
680 से अधिक शहरों में बेच रहे उत्पाद
सत्यजीत और अजिंक्य अपने उत्पादों को पूरे भारत में बेच रहे हैैं। साथ ही अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया समेत 45 देशों में निर्यात भी कर रहे हैं। कुल मिलाकर वह अपने उत्पादों को 680 से अधिक शहरों में बेच रहे है। Shopify पर शुरूआत करने के बाद अब वह Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए आगे बढ़ रहे हैं। सत्यजीत बताते हैं कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उत्पाद जल्दी बिक जाती है। साथ ही इससे अधिक मुनाफा भी होता है। (Organic Farming)
यह भी पढ़ें :- एक रिटायर्ड कर्नल से बने गाजर मैन, खेती शुरू कर आज करोड़ों की कमाई के साथ ही लोगों को रोजगार भी दिए: जनिए कैसे
अब तक 9,000 किसानों को दे चुके परीक्षण
उनकी कंपनी को सोशल मीडिया के जरिए काफी सफलता मिली। सोशल मीडिया पर टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म ब्लॉग लिखते ही उनकी गतिविधियों के वीडियो सामने आ जाते हैं। वह अपने खेतों से जुड़े विभिन्न प्रकार के पोस्ट आदि डालते हैं। दोनों भाइयो ने पुणे के स्कूलों के साथ मिलकर ‘ऑर्गेनिक फार्मिंग क्लब’की शुरूआत की जिसमें 9,000 किसानों को जैविक खेती की विधि सिखाई गई। रिपोर्ट के अनुसार साल 2021-2026 के दौरान भारतीय जैविक खाद्य बाजार 24% की सीएजीआर बढ़ने की उम्मीद है। (Organic Farming)
दोनों भाईयों को है कृषि की पूरी जानकारी
भारत में बहुत से जैविक खाद्य ब्रांड हैं। जैसे- ऑर्गेनिक इंडिया, ऑर्गेनिक तत्व, डाबर, पतंजलि, प्रो नेचर ऑर्गेनिक फूड्स आदि। सत्यजीत बताते हैं कि बाज़ार में ज्यादातर ब्रांड केवल एग्रीगेटर हैं। ऐसा अन्य कोई और ब्रांड नहीं, जो खेती के बारे में विवरण से बता सके। सत्यजीत और अजिंक्य का मानना है कि वह कृषि को देखते हुए बड़े हुए हैं, जिससे उन्हें इस क्षेत्र की पूरी जानकारी है। सत्यजीत कृषि के क्षेत्र में एक पूर्ण क्रांति लाना चाहते हैं, जिसके लिए वह प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की योजना बना रहे हैं। (Organic Farming)
कर रहे है नई योजना पर काम
दोनों भाई मिलकर एक ऐसा मौसम स्टेशन विकसित कर रहे हैं, जिसका प्रयोग खेतों में किया जाएगा। इस स्टेशन में एक सिम कार्ड होगा जो नमी, हवा की गति, कीटों के हमलों आदि की निगरानी करेगा और इसकी सूचना टीओबीएफ टीम के सदस्यों के मोबाइल फोन पर आ जाएगी। इसके अलावा उनकी कंपनी स्मार्ट, बुद्धिमान और डेटा-संचालित व्यावसायिक निर्णय लेने के लिए ईआरपी सिस्टम की योजना बना रही है। (Organic Farming)
स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने का है लक्ष्य
सत्यजीत हंगे (Satyajit Hange) और अजिंक्य हंगे (Ajinkya Hange) अन्य युवाओं को बताना चाहते हैं कि खेती के जरिए भी एक अच्छा कैरियर सेट किया जा सकता है। अब दोनों भाई न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने का भी सपना देखते हैं। उनका मानना है कि अगर इतनी सारी आईटी कंपनियां सूचीबद्ध हो सकती हैं, तो किसान की कंपनी क्यों नहीं? इसलिए वह इसके लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। (Organic Farming)