आज के दौर में फिर से लोगों का जुनून गार्डनिंग के तरफ बढ़ रहा है। लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए अपने घर के आसपास तथा अपने घर के बालकनी में गार्डेनिंग करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में हम एक ऐसे शख्स की बात करेंगे, जिन्होंने अपने घर को प्रकृति से जोड़ने के लिए अपने घर को ‘ग्रीन हाउस’ में बदल दिया है।
घर हो दिया बगीचा का रूप
आगरा (Agra) के चंद्रशेखर शर्मा (Chandrashekhar Sharma) पेशे से एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं। उनका घर आगरा के शाहगंज की भोजीपुरा कॉलोनी में स्थित है। गार्डेनिंग के प्रति ऐसा जुनून चढ़ा कि उन्होंने अपने घर को हीं बगीचा का रूप दे दिया। अब लोगों के लिए यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि उनका घर बगीचा है या घर। उनके घर पर प्रकृति का यह सुंदर नजारा देखने के लिए लोगों के भीड़ लगी रहती है।
उनके ग्रीनहाउस में मौजूद है 1,000 से अधिक पौधे
बता दें कि, चंद्रशेखर शर्मा (Chandrashekhar Sharma) के इस ‘ग्रीनहाउस’ में 400 विभिन्न प्रजातियों के 1,000 से भी अधिक पौधे मौजूद हैं। घर में चारों तरफ केवल हरियाली हीं हरियाली देखने को मिलती है। इसी हरियाली के वजह से हीं 40-45 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी उनके घर अंदर बेहद हीं ठंडा रहता है। उन्होंने बताया कि, उनके इस घर का तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस बाहर की तुलना में कम रहता है।
यह भी पढ़ें :- कटहल को बर्बाद होते देख आया आइडिया, 400 से अधिक प्रोडक्ट बनाकर खड़ी कर दी कम्पनी: Fruit N Root
छत पर लगाया शानदार गार्डेन
चंद्रशेखर शर्मा (Chandrashekhar Sharma) के इस ग्रीनहाउस के चारों तरफ आपको हरियाली हीं हरियाली देखने को मिलेगी। इतना तक हीं इन्होंने अपने घर के छत को भी एक शानदार बगीचा का रूप दे दिया है। हरियाली के कारण उनका घर प्रदूषण के स्तर को कम करने में भी काफी मददगार है।
उनका कहना है कि, उन्होंने अपने इस घर को वर्टिकल गार्डन के कांसेप्ट पर तैयार किया है। अक्सर लोग गर्मियों में इस घर में घूमकर हरियाली का मजा उठाते हैं।
देशी के साथ लगाया विदेशी प्रजातियों का पौधा
चंद्रशेखर शर्मा (Chandrashekhar Sharma) ने अपने घर में कई प्रकार के फूलों के पौधे भी लगाए हैं, जिसमे बोगनवेलिया, कनेर, चंपा तथा चमेली जैसे देशी तथा कई विदेशी प्रजातियों के पौधे भी शामिल हैं। इनके घर में बनी हरियाली के वजह से कई प्रकार की चिड़िया घर में आती हैं, जिसको देखकर लोग और भी इस घर के प्रति आकर्षित होते हैं।