आज के दौर में ज्यादातर लोग का शौक गार्डनिंग करना है। जिन लोगों के पास खेत है वे लोग खेतों में गार्डेनिंग करके अपना शौक पूरा कर रहे है और जिन लोगों के पास खेत नहीं है वे अपने गार्डेनिंग के शौक को अपने घर के बालकनी तथा घर के छत पर करके पूरा कर रहे हैं। आज हम आपको शख्स से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने अपने गार्डेनिंग के शौक को पूरा करने के लिए अपने घर को ‘ग्रीन हाउस’ में बदल दिया।
कौन है वह शख्स?
हम बात कर रहे हैं, आगरा (Agra) के चंद्रशेखर शर्मा (Chandrashekhar Sharma) के बारे में, जो एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी हैं। आगरा के शाहगंज की भोजीपुरा कॉलोनी में उनका घर स्थित है। उन्होंने अपने गार्डेनिंग के शौक को पूरा करने के लिए घर के छत पर विभिन्न प्रजातियों का पौधा लगाया है, जिस कारण उनका घर देखने में बिल्कुल एक गार्डेन सा लगता है।
घर को दिया प्यारा गार्डेन का रूप
चंद्रशेखर शर्मा का नजारा घर देखने के हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है। लोग इस घर को देखकर प्रकृति का आनंद खूब उठाते हैं। लोगों का कहना है कि इस घर को देखकर कोई नहीं पहचान पायेगा कि यह कोई घर है, देखने में यह बिल्कुल एक प्यारा सा गार्डेन जैसा लगता है।
बता दें कि, उनके इस ग्रीनहाउस में 400 विभिन्न प्रजातियों के करीबन 1,000 से ज्यादा पौधे मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:- मुकेश मदारिया: फल नहीं बल्कि उसके पौधे बेचकर कमा रहे हैं लाखों रूपए
घर में चारों तरफ दिखती है हरियाली
चंद्रशेखर शर्मा (Chandrashekhar Sharma) के इस ‘ग्रीनहाउस’ के चारों तरफ देखने में केवल हरियाली हीं हरियाली दिखती है और यही हरियाली को देखने के लिए इनके यहां भीड़ लगी रहती है। इस घर को देखने के बाद लोगों को यह बिल्कुल भी महसूस नहीं होता कि वे किसी घर को देख रहे हैं बल्कि उन्हें लगता है कि वे किसी प्यारा गार्डेन में आकर प्रकृति का आनंद उठा रहे हैं।
बाहर की तुलना में घर का तापमान रहता है कम
उनके घर में इतने सारे पेड़ पौधे लगने के कारण हीं उनका घर 40-45 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी अंदर बेहद हीं ठंडा रहता है। बाहर की तुलना में उनके इस घर का तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस कम रहता है।
विदेशी प्रजातियों का पौधा लगाकर दिया एक आकर्षित रूप
चंद्रशेखर शर्मा (Chandrashekhar Sharma) ने अपने ग्रीनहाउस में विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे भी लगाए हैं, जिसमे कुछ देशी तो कुछ विदेशी प्रजातियों के पौधे भी शामिल हैं। इनके गार्डेन में आपको चंपा, चमेली, बोगनवेलिया, कनेर जैसे विभिन्न प्रजातियों के फूल देखने को मिल जायेंगे।
बता दें कि, इनके घर में एक खूबसूरत गार्डेन बनने के कारण यहां कई प्रकार की चिड़िया आती हैं, जिसको देखकर लोग और भी ज्यादा यहां आकर प्रकृति को करीब से महसूस करते हैं।
इस घर को वर्टिकल गार्डन के कांसेप्ट पर किया तैयार
चंद्रशेखर शर्मा (Chandrashekhar Sharma) ने अपने ग्रीनहाउस को वर्टिकल गार्डन के कांसेप्ट पर तैयार किया है। जिसके कारण लोग गर्मियों में यहां आकर प्रकृति का तथा हरियाली का आनंद उठाते हैं। इतना हीं नहीं इन्होंने अपने छत पर एक खूबसूरत गार्डेन लगाया है। पेड़ पौधे ज्यादा लगने के कारण उनका घर पूरे तरह से प्रदूषण मुक्त है।