Wednesday, December 13, 2023

कृष ने बनाया 4500 रूपये का सस्ता और इको फ्रेंडली एयर प्यूरिफायर, वायु प्रदूषण को कम करने में मिलेगी मदद

दुनिया में लाखों लोग अपने हुनर के जरिए अपनी सफलताओं का परचम लहरा चुके हैं, परन्तु कुछ लोग बेहद कम उम्र में ही बड़ी कामयाबी हासिल कर लेते हैं। आज हम 19 वर्ष के कृष चावला (Krish Chawla) की कहानी आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जिन्होंने एक इको फ्रेंडली और सस्ते एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) का आविष्कार किया है। इस ख़ास मशीन को बनाने के पीछे उनका यही उद्देश्य है कि वायु प्रदूषण को अच्छी तरह से नियंत्रित किया जा सके।

किसी भी मशीन की कीमत उसके द्वारा हो रही बिजली खपत पर निर्भर करता है। यदि हम कृष द्वारा बनाई गई मशीन ब्रीदिफाई (Breathify) की बात करें, तो इस एयर (Air Purifier) प्यूरीफायर से घर में लगे एक एलईडी बल्ब जितना बिजली खपत होती है, जो 25 से 65 वाट तक हो सकती है।

Air purifier at low price by Krish Chawla

मन में कुछ करने की इच्छा ने दिलाई कामयाबी

कृष चावला (Krish Chawla) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बचपन में उन्हें सांस लेने में बहुत दिक्कत होती थी, जिसकी वजह से वह दीपावली जैसे खास त्यौहार में भी घर से बाहर नहीं जा पाते थे। जब वह छोटे थे तब उनके आसपास एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) होते थे, जिससे उन्हें सांस लेने में आराम मिलता था।

कृष को बचपन से ही इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे – फोन, टीवी, मोबाइल आदि में काफ़ी दिलचस्पी थी। उन्हें इन सभी चीजों को खोलने में बड़ा मजा आता था। एक बार उन्होंने अपने घर में लगे एयर प्यूरीफायर को भी खोल दिया था। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तब उन्हें लगा कि इसे बनाना कितना आसान है। उन्होंने देखा कि इस मशीन में केवल एक फिल्टर और पंखे लगाकर ही बनाया गया है, तब उन्हें भी इच्छा हुई कि वह एक ऐसी ही मशीन बनाएं। – air purifier at low price

Air purifier at low price by Krish Chawla

यह भी पढ़ें :-इस अनोखे ब्रेसलेट को पहनकर बुजुर्गों को दवा लेने का वक्त याद रहेगा: एक लड़की ने किया यह अविष्कार

पूरी तरह स्वदेशी एयर प्यूरीफायर बनाया

कृष को जब लगा कि वह भी एक एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) बना सकते हैं, तब उन्होंने अपने पिता से एयर प्यूरीफायर की कीमत पूछी, जिसे सुनकर वह हैरान रह गए। उनके पिता ने इसकी कीमत लगभग 35 से 40 हजार रुपए बताई। यह सुनकर कृष हैरान थे कि आखिरकार एक साधारण मशीन की कीमत इतनी कैसे हो सकती है? उनका कहना है कि कंपनियों को अपने ग्राहकों से इतनी ज्यादा कीमत नहीं लेनी चाहिए। मंहगाई के इस दौर में हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हर व्यक्ति अपनी सुविधा के हिसाब से मशीनें खरीद सके। – air purifier at low price

कृष ने अपनी उत्तम सोच के साथ यह मशीन तैयार किया है। उन्होंने इस ख़ास एयर प्यूरीफायर को 98% बिना प्लास्टिक के बनाया है। इतना ही नहीं इस मशीन को बनाने के लिए जितने भी पुर्जे लगे हैं, वह सब भारत में निर्मित हुए हैं।

ब्रीदिफाई को लेकर कृष ने यह दावा किया है कि यह मार्केट में उपल्ब्ध सभी बड़ी कंपनियों की एयर प्यूरीफायर से यह ज्यादा साफ और प्रभावी तरीके से काम करता है। – air purifier at low price

Air purifier at low price by Krish Chawla

इसकी कीमत कितनी है?

कृष द्वारा बनाए गए एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) की कीमत मात्र 4500 रुपए है, जिसमें कई प्रकार के टैक्स भी मौजूद हैं। उनका मानना है कि इस एयर प्यूरीफायर में वायु को स्वच्छ रखने के लिए जिस फिल्टर का इस्तेमाल हुआ है, वह इंडस्ट्री में सबसे बढ़िया है।

कृष के इस प्रोडक्शन को बाज़ार में लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन्होंने अब तक इस एयर प्यूरीफायर की 45 सौ से ज़्यादा विभाग बेच चुके हैं। इन्होंने 500 एयर प्यूरीफायर को वृद्धाश्रमों और अस्पतालों को दान भी कर दिया है। इनके इस नेक कार्य की लोग बेहद सराहना करते है। – air purifier at low price

इस ख़ास मशीन की सृजन करने के लिए कृष चावला को लोग बहुत बधाई देते हैं। कुछ ही दिनों पहले नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इनकी खूब तारीफ की थी। – air purifier at low price by Krish Chawla