एयर टैक्सी ने ली कम कीमत में हवाई सफर के सपने की उड़ान
यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘आवश्यकता ही अविष्कार की जननी’ है। यानि किसी अविष्कार के पीछे की प्रेरक शक्ति होती है उस चीज की आवश्कता। इसी कहावत को आत्मसात किया है हरियाणा के बेरी में बिहासन गांव के रहने वाले कैप्टन वरुण सुहाग ने। जिन्होनें, सभी मध्यमवर्गीय परिवारों के फ्लाइट से सफर करने के सपने को पूरा करते हुए भारत की पहली एयर टैक्सी सेवा शुरु की है।
हरियाणा मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
मकर संक्राति के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एयर टैक्सी सर्विस का शुभारंभ किया है। इस एयर टैक्सी द्वारा आप कम समय और कम किराये में हिसार से देहरादून, चंड़ीगढ़ और धर्मशाला की यात्रा कर सकेंगें।
कैप्टन वरुण को कहां से मिली प्रेरणा
मीडिया को जानकारी देते हुए कैप्टन बताते हैं कि उन्होनें गुरुग्राम से मैकेनिकल इंनजीनिरिंग की पढ़ाई करने के बाद अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में पायलट की ट्रेनिंग ली। फिर साल 2007 से 2010 तक उन्होनें किंगफिशर एयरलाइन्स में पायलट की नौकरी की। ऐसे में जब भी फ्लोरिडा में उन्हें कहीं जाना होता था तो वे एयर टैक्सी का ही इस्तेमाल किया करते थे। बस वहीं से प्रेरणा लेकर उन्होनें अपनी साथी कैप्टन पूनम गौड़ के साथ मिलकर एयर टैक्सी स्टार्ट अप प्लान किया। इस कंपनी को खोलने के लिए वरुण ने 10 करोड़ रुपये इंवेस्ट किये हैं।
यह भी पढ़ें :- लद्दाख सेक्टर में चुस्ती बढाने के लिए सेना को मिल रहा है ‘मेड इन इंडिया ड्रोन’, बॉम्बे IIT के छात्रों ने बनाया यह विशेष हथियार
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत मिली परमिशन
भारत सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत उन्हें एयर टैक्सी चलाने की परमिशन दी है। उन्होनें 2015 में स्टार्टअप किया था जिसके बाद से वरुण ने अपने एयर टैक्सी आइडिया को रुप देना शुरु किया। इतना ही नही जल्द ही एयर टैक्सी सर्विस की ऑनलाइन बुकिंग के लिए एक वेबसाइट एप भी लॉन्च किया जाएगा।
एयर टैक्सी कितनें रुटों पर सफऱ तय करेगी
एयर टैक्सी सर्विस कंपनी की प्लानिंग फ्लाइट को देश के 26 रुटों पर उड़ान भरवाने की है। आरम्भ में सिविल एविएशन मंत्रालय ने 11 रुटों पर चलाने की अनुमति दी है।
तीन चरणों में शुरु होगी सेवा
कंपनी तीन चरणों में अपनी सेवा देगी जिसमें पहले चरण की सेवा हिसार से चंड़ीगढ़ के बीच होगी। दूसरे चरण की सेवा में एयर टैक्सी हिसार से देहरादून के बीच 18 जनवरी से शुरु होगी। वहीं तीसरे चरण में, चंड़ीगढ़ से देहरादून और हिसार से धर्मशाला के बीच एयर टैक्सी सर्विस शुरु होगी। इसके बाद हरियाणा से शिमला, कुल्लू समेत कईं रुटों के लिए ये सर्विस शुरु होगी।
किराया और समय कितना लगेगा?
फोर सीटर एयर टैक्सी सर्विस के माध्यम से अब आप हिसार से चंड़ीगढ़ की दूरी केवल 50 मिनट और 1755 रुपये में, हिसार से धर्मशाला की दूरी 2500 रुपये और ड़ेढ़ घंटे में और हिसार से देहरादून की दूरी 2500 रुपये और सवा घंटे में पूरी कर पाएंगें। वहीं चेक इन के लिए केवल 10 मिनट पहले पहुंचकर आप अपनी सीट हासिल कर सकते हैं।
मौसम कर सकता है सफर का मज़ा किरकिरा
वैसे तो एयर टैक्सी सर्विस हर तरह से आपके लिए अनुकूल है लेकिन जो सर्विस के अनुकूल नही है वो है मौसम। इस सर्विस की बस एक कमी यह है कि ये केवल साफ मौसम में ही आपकों अपनी उड़ान का आनंद दे पाएगी। अगर मौसम ज़रा भी खराब होता है तो आप एयर टैक्सी के सफर का लुत्फ नही ले पाएंगें। मतलब आपकी उड़ान पूरी तरह मौसम पर निर्भर करेगी।