Monday, December 11, 2023

कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन करने पर सात यात्रियों को फ्लाइट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया: जान लीजिए जरूरी बातें

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से हालात ऐसी है कि कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला किया गया है। ऐसे में एयरलाइंस कंपनियां काफी सख़्त रवैया अपना रही हैं। एविएशन रेगुलेटर DGCA ने हाल ही में एयरलाइन कंपनियों और एयरपोर्ट अथॉरिटीज को निर्देश दिए थे कि जो यात्री COVID प्रोटोकॉल का पालन नहीं करें, या गलत तरीके से मास्क पहन रखा हो उन्हें फ्लाइट से उतारा जा सकता है।

Violation of Covid protocol

यात्रियों को उपद्रवी श्रेणी में डाला गया

एयरलाइन्स ने इन निर्देशों के तहत कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कोविड प्रोटोकॉल (Violation of Covid protocol) का उलंघन करने वाले सात यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया। बता दें कि अलायन्स एयर की जम्मू से दिल्ली की फ्लाइट में चार यात्रियों को एयरक्राफ्ट से उतारा गया और उन्हें ‘उपद्रवी’ की श्रेणी में रखा गया है। चारों ने फ्लाइट में COVID-19 नियमों का पालन नहीं किया था। इन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों के हवाले किया गया।

यह भी पढ़ें :- प्रवासी मजदूरों की राशन संबंधी समस्याओं के मद्देनज़र ‘मेरा राशन ऐप’ लॉच किया गया है: जानिए सबकुछ

उपद्रवी श्रेणी का लॉजिक क्या है?

जो यात्री बार-बार चेतावनी देने के बावजूद ‘Covid-19 प्रोटोकॉल’ के मुताबिक मास्क नहीं पहनेगा, उसे ‘उपद्रवी’ माना जाएगा। प्रोटोकॉल कहता है कि मास्क नाक से नीचे नहीं होना चाहिए।

अगर एयरक्राफ्ट में COVID नियमों का सख्ती से पालन नहीं कराया गया तो एयरलाइन कंपनियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।