Saturday, December 9, 2023

खेती से नहीं हुई कमाई तो तरीका बदला, मल्टीपल क्रॉपिंग और इंटीग्रेटेड फार्मिंग से कमा रहे लाखों रुपए महीने

हमारे देश में अधिकतर लोगों का पेशा खेती ही रहा है। परन्तु इस बीच समस्याएं ये उत्पन्न होती है कि मेहनत करने के बावजूद भी कभी किसानों को अच्छा लाभ नहीं मिलता तो उन्हें खेती से खाली हाथ ही लौटना पड़ता है। इस परेशानी से कभी कोई किसान आत्महत्या कर लेता है तो कोई पैसे कमाने हेतु अपने राज्य को छोड़कर अन्य शहरों में चला जाता है। इसके बाद भी ये जरूरी नहीं होता कि उन्हें अपने मन मुताबिक जॉब मिले और वह अच्छा पैसा कमाएं।

आज हम आपको ऐसे 2 किसानों से रूबरू कराएंगे जिन्होंने ट्रेडिशनल फार्मिंग को छोड़ मल्टीपल क्रॉपिंग तथा इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग को अपनाया और आज लाखों रुपए कमा रहें हैं।

अजय हीरपारा

अजय हीरपारा (Ajay Hirpara) एक कृषक हैं जो हमारे देश के गुजरात (Gujrat) में स्थित राजकोट के निवासी हैं। उनके परिवार में आय का स्रोत खेती ही था। उनका परिवार शुरू से ही ट्रेडिशनल खेती से जुड़ा हुआ था, जिससे उनकी आजीविका चलती थी। परन्तु इससे उनका जीवन अच्छे से नहीं गुजर रहा था क्योंकि कभी उत्पाद का अच्छा मूल्य नहीं मिलता तो कभी प्राकृतिक में बदलाव से उत्पाद बर्बाद हो जाया करता था। -Become a better farmer by adopting multiple cropping and integrated farming and earn lakhs of rupees from farming

मल्टीपल क्रॉपिंग और इंटीग्रेटेड फार्मिंग की शुरुआत

अब अजय ने यह निश्चय किया कि वह खेती तो करेंगे परन्तु पारम्परिक नहीं। उन्होंने अपने खेती करने के लिए मल्टीपल क्रॉपिंग (एक साथ कई प्रकार के फसलों को लगाना) तथा इंटीग्रेटेड फार्मिंग (खेती के साथ व्यवसाय के अन्य स्रोतों से जुड़ना) के साथ कार्य प्रारंभ किया। उन्होंने अपने 30 बीघा भूमि को विभिन्न हिस्सों में बांट दिया एवं अन्य प्रकार के फसलों को उगाया। इसमें उन्हें सफलता मिली और अच्छा उत्पादन हुआ। उनके खेतों में मिर्च, लहसुन, गेंहू प्याज तथा चना जैसे कई मौसमी फसल हैं। आज वह इस खेती से 6 लाख रुपए हर मौसम में आसानी से अर्जित कर लेते हैं। -Become a better farmer by adopting multiple cropping and integrated farming and earn lakhs of rupees from farming

Ajay cultivates chillies more than 50 minds

करते हैं जैविक खाद का उपयोग

वह जो खेती करते हैं उसमें लागत भी कम है। क्योंकि वह अपनी खेती के लिए फर्टिलाइजर तथा अन्य चीजें बाहर से नहीं खरीदते क्योंकि वह स्वयं ही उर्वरक का निर्माण करते हैं। वह गुड़, बाजरे का आटा, गोमूत्र, गोबर, चने का आटे को मिश्रित कर छाछ के साथ फसलों पर स्प्रे करते हैं। इसे प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है और उत्पादन भी अच्छा होता है। -Become a better farmer by adopting multiple cropping and integrated farming and earn lakhs of rupees from farming

उर्विन पटेल

उर्विन पटेल (Urvin Patel) जो कि गुजरात (Gujrat) से ताल्लुक रखते हैं वह अपने दोस्तों के साथ इंटीग्रेटेड फार्मिंग कर रहे हैं। वह मात्र 2 एकड़ जमीन में ही हल्दी, टमाटर तथा बैगन के साथ अन्य 10 प्रकार की फसलें उगाते हैं। वह अपनी इस खेती से 10 लाख रुपए कमा लेते हैं। वह कहते हैं पहले जब हम इस मॉडल के विषय में नहीं जानते थे तब हम अन्य खेती पर आश्रित थे जिससे हमें आय अर्जित होने में कठिनाई होती थी। परन्तु जब से हमने इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग को अपनाया है सब सरल हो गया है और लाभ भी अच्छा मिल जाता है। -Become a better farmer by adopting multiple cropping and integrated farming and earn lakhs of rupees from farming

यह भी पढ़ें:-डेयरी फार्म खोलने के लिए मिल रही 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी, जानिए कैसे करें आवेदन

मल्टीक्रॉपिंग और इंटीग्रेटेड फार्मिंग

क्या है मल्टीपलक्रॉपिंग???

वैसे तो किसान एक सीजन में एक साथ अन्य फसलों को अपने खेतों में उगाते हैं परन्तु अगर वह मल्टीपलक्रॉपिंग को अपनाते हैं तो एक साथ एक ही खेत में अन्य प्रकार के फसलों को उगा सकते हैं। हालांकि इसमें आपको ये ध्यान रखना है कि किस फसल के साथ हम खेतों में किस फसल को लगाएं। -Become a better farmer by adopting multiple cropping and integrated farming and earn lakhs of rupees from farming

मल्टीपल क्रॉपिंग के तहत इन फसलों को लगाएं एक साथ

मल्टीपल क्रॉपिंग फार्मिंग में आपको खेती में एक साथ अन्य फसलों को लगाना होता है। इसमें बस आपको टाइमिंग का बेहद ख्याल रखना पड़ता है। जैसे सर्दियों के मौसम में आप आलू, प्याज आदि फसलों को जमीन के नीचे लगा सकते हैं तो वहीं मार्च में इसे हल्दी के बीच भी लगा सकते हैं। मसालों के तौर पर आपको लहसुन एवं अदरक आदि को उगाना होगा। आप इसमें लताओं वाली सब्जियों को भी उगा सकते हैं। -Become a better farmer by adopting multiple cropping and integrated farming and earn lakhs of rupees from farming

मल्टीपल क्रॉपिंग का तरीका

आप मौसम के अनुसार पौधों की वैरायटी एवं उसकी ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए चुनें फिर आप खेत तैयार करें एवं गोबर गाय के गोबर का मिश्रण तैयार करें। फिर आप खेतों में मड तैयार करें और उस में आलू, अदरक, गाजर, मूली जैसे फसल लगाएं। अब आपके मेड़ों के बीच में जगह है वहां पर आप दलहन जैसे फसलों को आसानी से लगा सकते हैं। इसके कुछ भागों में आप दूसरी सब्जियों जैसे टमाटर, बैंगन, गोभी आदि भी लगा सकते हैं। आप चाहे तो बीच-बीच में ऊंचाई वाले प्लांट ही आसानी से लगा सकते हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि फसलों को धूप मिलती रहे। -Become a better farmer by adopting multiple cropping and integrated farming and earn lakhs of rupees from farming

क्या है इंटीग्रेटेड फार्मिंग???

urbin cultivates more than 10 crops with his father

इंटीग्रेटेड फार्मिंग को मल्टीपल फार्मिंग का एडवांस रूप माना जाता है। अगर आपको खेती से बिजनेस करना है तो आप इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग को अपना सकते है। इसमें नर्सरी, डेयरी फार्मिंग, मछलीपालन, बागवानी, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती जैसे कई चीजें शामिल है। यह एक ऐसा सिस्टम है जिसमें लाइफ की बुनियादी आवश्यकताएं कवर होती हों। -Become a better farmer by adopting multiple cropping and integrated farming and earn lakhs of rupees from farming

यह भी पढ़ें:-काली हल्दी की खेती आपको बना सकती है मालामाल, दुगने-तिगुने कीमत पर बिकती है: जानिए डिटेल्स

क्या है इसका प्रोसेस

समझने के लिए आप ये समझें कि आपके पास 4 एकड़ भूमि है तो आपको इसे 4 भागों में बांटना है। जिसके एक भाग में आप खेती करें, दूसरे में डेयरी फार्मिंग, तीसरे में मछली पालन तथा चौथे में मुर्गी या मधुमक्खी पालन करें। अगर आप इसे अपनाते हैं तो खेती के लिए उर्वरक, पशुओं के चारा आदि ये सारी जरूरतें आपकी यही से पूरी हो जाएंगी। -Become a better farmer by adopting multiple cropping and integrated farming and earn lakhs of rupees from farming

अगर आप भी खेती से लाभ अर्जित करना चाहते हैं तो मल्टीपल क्रॉपिंग तथा इंटीग्रेटेड फार्मिंग को अपनाकर आप लाभ अर्जित कर सकते हैं। –Become a better farmer by adopting multiple cropping and integrated farming and earn lakhs of rupees from farming