Home Organic Farming

मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर शुरू की ऑर्गेनिक खेती, आज लाखों की कमाई के साथ लोगों को दिए हैं रोजगार

Ajay Tyagi from meerut started organic farming

जमाना चाहे आज का हो या फिर पहले का लोगों की च्वाइस हमेशा शहरी जीवन ही रहा है। लेकिन आज के युवा ज्यादातर खेती की तरफ अग्रसर हो रहें हैं। आज के इस लेख द्वारा हम आपको एक ऐसे युवा से मिलाएंगे जिन्होंने 30 लाख की नौकरी को अलविदा कहकर ऑर्गेनिक फार्मिंग (Organic Farming) प्रारंभ की और इसे कारोबार का रूप दिया।

अजय त्यागी (Ajay Tyagi)

वह युवा किसान है अजय त्यागी (Ajay Tyagi) जो यूपी के मेरठ (Meerut) से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने लगभग 16 वर्षों तक आईबीएम में काम किया जहां उनकी सैलरी 30 लाख रुपए थी परंतु उन्होंने इस नौकरी को छोड़कर गांव आने का निश्चय किया और यहां आकर खेती प्रारंभ की। आज उनका नाम अपने क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों में होता है। वह बताते हैं कि उनके पैरेंट्स उनकी पढ़ाई को लेकर काफी एक्टिव रहते थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेरठ से संपन्न की और आगे ग्रेजुएशन के बाद कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर की उपाधि हासिल की। अब उनका जॉब आईबीएम में लग गया और यहां से उनका कैरियर शुरू हो गया। -Organic Farming by Ajay Tyagi from Meerut

यह भी पढ़ें:-पिता की तबीयत बिगड़ी तो खुद सम्भालने लगी सैलून की दुकान, पढ़-लिखकर IAS बनने का है सपना: प्रेरणा

छोड़ दी आईबीएम की नौकरी

अजय इस कंपनी में जनरल मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत थे परंतु वह हमेशा अपने गांव को लेकर मन से विचलित रहते थे। इसीलिए उन्होंने इस जॉब को छोड़ दिया और गांव आने का निश्चय कर लिया। हालांकि प्रारंभिक दौर में उनके इस निर्णय से उनके परिवार का कोई भी सदस्य खुशी नहीं था। परंतु जब उन्हें अपने निर्णय में सफलता मिली तो सभी को खुशी हुई। गांव आकर वह खेती के बारे में जानकारी हासिल करने लगे इसके लिए प्रशिक्षण भी लिया। -Organic Farming by Ajay Tyagi from Meerut

किया कम्पनी की स्थापना

उन्होंने अब “कार्बनिक मीडोज प्राइवेट लिमिटेड” नामक कंपनी की स्थापना की और कार्य प्रारंभ किया। वह खेतों में जैविक उर्वरक का उपयोग करते थे जिस कारण बंपर पैदावार होती थी। वह उत्पादों के लाइसेंस पैकिंग आदि चीजों के विषय में हर प्रक्रिया पहले ही संपन्न कर चुके थे ताकि आगे चलकर कोई प्रॉब्लम ना हो। उनके उत्पाद की क्वालिटी बेहतर थी जिस कारण उसका हमेशा डिमांड होता था। -Organic Farming by Ajay Tyagi from Meerut

यह भी पढ़ें:-इन्जीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद शुरु किया स्वेटर बुनने का काम, अब पार्ट टाइम बिजनेस से कर रहे हैं अच्छी-खासी कमाई

देते हैं किसानों को प्रशिक्षण

वह बताते हैं कि सफलता को हासिल करना आसान काम नहीं था परंतु आज वह हजारों किसानों के साथ जुड़ चुके हैं। उनके प्रोडक्ट सब्जी, दाल, फल आदि अन्य उत्पाद मार्केट में मौजूद है। वह बताते हैं कि मेरी सफलता के पीछे किसानों का हाथ है क्योंकि उन्हीं के विश्वास के बदौलत सफलता की ऊंचाई पर पहुंचा। अब वह किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रशिक्षित भी कर रहे हैं। -Organic Farming by Ajay Tyagi from Meerut

Exit mobile version