खेती-किसानी आज में दौर का एक ऐसा व्यवसाय बन चुका है जिसके बम्पर पैदावार से लोग करोड़पति बन जा रहे हैं। इसलिए तो लोग उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद विदेशों की नौकरी छोड़ अपने स्वदेश में खेती कर सफलता की बुलंदियों पर चढ़ अन्य लोगों को भी खेती की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको इस लेख द्वारा एक ऐसे युवा से मिलाने वाले हैं जो उच्च शिक्षा हासिल कर जर्मनी का दौरा किए और फिर इंडिया लौट मटर के बीज की खेती प्रारंभ की और आज इससे करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
युवा किसान अजित प्रताप
अजित प्रताप (Ajit Pratap) जो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से ताल्लुक रखते हैं उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सम्पन्न की और आगे आईआईआईबीएम इंदौर (IIIBM Indor) से एमबीए (MBA) किया। इसके बाद उनका सेलेक्शन जर्मनी के एक मल्टीनेशनल कंपनी में बिजनेस हेड के पोस्ट पर हुआ। हालांकि उन्होंने यहां ज्यादा वक्त नहीं दिया और अपने स्वदेश लौट आए। –Ajit Pratap From Uttar Pradesh By Pea farming and erned 5 crores rupees
मटर की खेती से वार्षिक टर्नओवर 5 करोड़ रुपए
वह जब इंडिया आए तो उन्होंने देखा तो यहां कि बंजर जमीन पर अलसी की खेती लोगों के आजीविका का स्रोत बना है। अब उन्होंने यहां खेती प्रारंभ की जो वैज्ञानिक विधि द्वारा थी। वैज्ञानिक तकनीक को अपनाते हुए उन्होंने अपने खेतों में मटर की बुआई से सफलता हासिल की। आज वह 25 एकड़ जमीन में मटर की खेती कर रहे हैं। उन्होंने 2 सीड्स प्रोडक्शन इकाइयों का भी निर्माण किया है। जिससे बीजों की ग्रेडिंग होती है और उनका वार्षिक टर्नओवर 5 करोड़ रुपए है। -Ajit Pratap From Uttar Pradesh By Pea farming and erned 5 crores rupees
लोगों को दे रहे हैं रोजगार
वह बताते हैं कि अगर आप एक एकड़ में मटर की खेती करते हैं तो इसमें आपको लगभग 15 हजार का खर्च आएगा वहीं लाभ के तौर पर आप इससे 80 हजार रुपए कमा सकते हैं। वह विधायन संयंत्र द्वारा मटर के बीजों की ग्रेडिंग करते हैं और उनके उत्पाद बांग्लादेश, यूरोप तथा नेपाल आदि कई देशों में निर्यात के लिए जाता है। वह गांव के लोगों को रोजगार देकर उनकी ज़िंदगी सवार रहे हैं। -Ajit Pratap From Uttar Pradesh By Pea farming and erned 5 crores rupees
करें सही किस्म के बीज का चयन
आज जालौन के किसान बड़े पैमाने पर मटर की खेती कर पैसे कमा रहे हैं जिससे अन्य राज्यों के किसानों को प्रेरणा मिल रहा है। अगर आप मटर की खेती करना चाहते हैं और आप कर्नाटक एवं महाराष्ट्र से हैं तो आप पीएसएम 3, ए. पी.3 किस्म के प्रजाति के मटर की बुआई करें तो अधिक उत्पादन होगा। इसमें मात्र 45 दिनों में फल लाने लगता है और एक हेक्टेयर में 20 क्विंटल तक का उत्पादन तय है। आप मात्र एकड़ में 1.5 लाख के करीब आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। –Ajit Pratap From Uttar Pradesh By Pea farming and erned 5 crores rupees