भोजपुरी फ़िल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की खूबसूरती, अदाओं, गायकी और अभिनय के कायल बहुत से लोग हैं। अक्षरा सिंह सोशल साइट्स बहुत एक्टिव रहती हैं और हमेशा सुर्खियों में भी रहती हैं।
एक बार फिर वह सुर्खियों में आई हैं, लेकिन इस बार वह अपनी अदाओं या खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि किसी की मदद के लिए। इस कार्य के लिए उन्होंने अपने फैन्स के दिलों और जगह बना ली है। (Akshara Singh helps old lady)
अक्षरा सिंह ने की वृद्ध महिला की सहायता
सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, जिसके बाद मदद करने का सिलसिला बढ़ जाता है। कुछ ऐसा ही अक्षरा सिंह के साथ भी हुआ है।
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) जब नालन्दा (Nalanda) के दिरीपर गांव पहुंची। वहां उनकी मुलाकात वृद्ध महिला कौशल्या देवी (Kaushalya Devi) एवं उनकी 8 साल की पोती धर्मशीला कुमार (Dharma Shila Kumar) से हुई। (Akshara Singh helps old lady)
यह भी पढ़ें :- तमिलनाडु का यह NGO बच्चों और महिलाओं को तस्करी से बचाने के लिए कर रहा है काम: Social Work
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे
वृद्ध दादी और उनकी पोती की वित्तिय स्थिति खराब थी। उन्हें पास रहने के लिए घर नहीं था और दोनों शौचालय में रहते थे। अक्षरा ने कहा, “मैंने जब इन्हें इस स्थिति में देखा, तो रौंगटे खड़े हो गए।” (Akshara Singh helps old lady)
सोशल साइट्स के जरिए मिली थी जानकारी
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने बताया कि मुझे बूढ़ी मां और उनकी पोती के विषय में जानकारी सोशल साइट्स से मिली है। मुझे इस बात पर बहुत दुःख भी हुआ कि वे दोनों अपना सिर छिपाने के लिए शौचालय की सहायता ले रहे थे। मैं पुनः आकर उनकी मदद फिर करूंगी।” (Akshara Singh helps old lady)
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने आसपास देखते रहना चाहिए ताकि लोगों की मदद की जा सके। मैं सभी से अपील करती हूं कि सभी व्यक्ति किसी ना किसी की मदद जरूर करें। (Akshara Singh helps old lady)