एलियंस को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्सुकता देखने को मिलती है। मन में सवाल आते हैं कि क्या सच में एलियंस होते हैं ? अगर होते भी हैं तो उनका ठिकाना कहां है? खैर ये उत्सुकता हॉलीवुड फिल्मों की ही देन है जिसने हमें कल्पनाओं के सागर में गोते लगाने को मजबूर कर दिया। इसके अलावा गाहे बगाहे न्यूज़ चैनलों में एलियंस के अस्तित्व की खबरें इस उत्सुकता को दोगुना बढ़ा देती हैं।
ऐसी ही एक खबर दोबारा सुनने को मिली है। दरअसल,30 सालों तक इजरायल के अंतरिक्ष सुरक्षा कार्यक्रम को संभालने वाले हैम इशेद ने इजरायली अखबार “येदिओत अहरोनोत” से बातचीत में ऐसा बयान दे दिया है जिसने पूरी दुनिया का ध्यान उन पर खींच लिया।
एलियंस के अस्तित्व की ट्रंप को पहले से थी जानकारी
उन्होंने बताया कि वास्तव में एलियंस होते हैं। साथ ही यह भी कह डाला कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इसकी जानकारी पहले से ही थी। जिसे वह दुनिया से साझा करने वाले थे लेकिन एलियंस के दबाव में आकर उन्होंने कदम पीछे कर लिया। इशेद का कहना है कि एलियंस और अमेरिकी सरकार के बीच समझौता हुआ है कि वें इस बात को दुनिया के सामने न लाए। क्योंकि मानवजाति अभी मानसिक रूप से इस चीज के लिए तैयार नहीं है।
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहें मीम्स
उन्होंने दावा किया है कि एक ‘गैलेक्टिक फेडरेशन’ बनाया गया है जो अमेरिका के साथ गुप्त समझौते के तहत मंगल ग्रह पर जमीन के भीतर एक अड्डा चला रहा है। आगे बताया कि इन एलियंस के साथ कुछ संपर्क डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान हुए हैं।
फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो अभी भी गोपनीय है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस बयान जो लेकर जबरजस्त मीम्स तैयार हो चुके हैं जिसे कई लोग शेयर कर रहें हैं।