पेट्रोल के बढ़ते दाम और पॉल्यूशन को देखते हुए देश-दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि आजकल सभी इलेक्ट्रिक कार, और बाइक खरीदना चाहते हैं। हालांकि, अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो साइकिल से सफर तय करना पसंद करते हैं क्योंकि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचता है।
साइकिल चलाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन इससे लम्बी दूरी तय करना काफी मुश्किल भी होता है। ऐसे में आप चाहें तो अपनी साइकिल को मोडिफाई करके उसे बाइक में बदल सकते हैं जिससे साइकिल चलाकर जब थकान महसूस होगी तो बटन दबाते ही साइकिल, मोटर साइकिल में बदल जाएगा। इस तरह बॉडी फिट रहने के साथ ही सफर भी आराम से तय हो सकेगी।
साइकिल को इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली किट
साइकिल को इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल मे बदलने के लिए एक किट का निर्माण किया है जिसका नाम Alter 24V Chain Drive Bicycle Convertion KIT Electric Conversion Kit है। इस किट में बैटरी की सुविधा दी गई है और इसे साइकिल में इन्स्टॉल करना काफी आसान है। यदि आप इसे साइकिल में इन्स्टॉल करते हैं तो यह नॉर्मल साइकिल से इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:- दो दोस्तों ने मिलकर किया Anti-Clockwise घड़ी का आविष्कार, दाहिनी से बाईं दिशा में चलती हैं सुइंया: Tribal Watch
सिंगल चार्ज में तय कर सकेंगे 30 से 40 किमी का सफर
किट को साइकिल में इन्स्टॉल करने के बाद उसे चार्ज करना पड़ता है। एक बार चार्ज होने पर इससे 30 से 40 किमी की दूरी तय किया जा सकता है। इतना ही नहीं Alter 24V को साइकिल में इन्स्टॉल करने के बाद भी उसे नॉर्मल मोड में भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। साथ ही लम्बी दूरी तय करने के लिए उसे बाइक में भी तब्दील किया जा सकता है। इस तरह इस किट का प्रयोग करके साइकिल को इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में बदला जा सकता है।
कहां से खरीदें साइकिल को बाइक में तब्दील करनेवाली किट?
Alter 24V किट को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) से खरीद सकते हैं जहां इसकी कीमत 5,990 रुपये है। इस किट का इस्तेमाल करके नॉर्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील किया जा सकता है जिसके बाद बटन दबाते ही वह सड़कों पर सरपट दौड़ने लगेगी।