Home Lifestyle

मुल्तानी मिट्टी के फायदों के आगे सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं फेल, स्किन से लेकर बालों के लिए ऐसे इस्तेमाल करें

benefits of multani mitti for skin and hair

मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए किया जाता है। अगर आप मुल्तानी मिट्टी को बालों पर लगाते है तो ये आपके बालों को मजबूत और घने बनाने में मददगार है। इसी के साथ मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। इसकी वजह है की मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, साथ ही इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, सिलिका, डोलोमाइट, कैल्साइट, कार्टज जैसे तत्व भी पाये जाते हैं।

मुल्तानी मिट्टी में उपलब्ध सभी तत्व Skin के लिहाज से काफी लाभदायक साबित होते हैं। मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से आप कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं। जिसको लगाने से स्किन संबंधी परेशानियां दूर होती है। लेकिन मुल्तानी मिट्टी के कई फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी होते हैं। आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के क्या-क्या फायदे और नुकसान होते हैं।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे (Benefits of Multani Mitti)

स्किन पर डेड सेल्स की वजह से चेहरा बेजान लगने लगता है, लेकिन अगर आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (Face pack) चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिलता है। डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा सकते है।

ज्यादातर लोग पिंपल्स की वजह से अक्सर परेशान रहते हैं, चेहरे पर पिंपल्स निकल जाने की वजह से चेहरे की खूबसूरती खो जाती है। लेकिन अगर आप मुल्तानी मिट्टी और चदंन का फेस पैक लगाते हैं, तो इससे पिंपल्स की शिकायत से छुटकारा पा सकते हैं। इस पैक के लिए आपको एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच चदंन पाउडर मिलाकर 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाना है फिर साफ पानी से चेहरा धो लेना है।

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनके लिए मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद माना जाता है। मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti) लगाने से स्किन पर मौजूद अधिक तेल निकल जाते हैं। इसके लिए गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें :- Blackheads Removal: चेहरे के इन काले धब्बों को हटाना है तो यह घरेलू नुस्खे जानिए, तुरंत असर दिखेगा

मुल्तानी मिट्टी में चदंन पाउडर और हल्दी मिलाकर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti) और चदंन पाउडर को एक-एक चम्मच ले लेना चाहिए, फिर उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए, लगाने के 10 मिनट बाद चेहरा धो लेना चाहिए।

मुल्तानी मिट्टी में मेथी दाने का पेस्ट और नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाने से दो मुंहें बाल की समस्या दूर हो जाती है।

मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर बालों में लगाने से बालों का रूखापन दूर हो जाता है।

मुल्तानी मिट्टी का पैक बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। मुल्तानी मिट्टी को बालों में लगाने से बाल झड़ना काफी हद तक बंद हो जाते हैं।

मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग की शिकायत दूर हो जाती है।

मुल्तानी मिट्टी के नुकसान (Disadvantages of Multani Mitti)

मुल्तानी मिट्टी का उपयोग सर्दियों के मौसम में करने से स्किन काफी ड्राई हो सकती है। इसकी वजह है की मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है।

जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है, उनको अधिक मात्रा में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग नहीं करना चाहिए।

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए।

Disclaimer: सामान्य अवधारणाओं के आधार पर यह जानकारी साझा की गई है, इसे प्रयोग में लाने से पहले चिकित्सक का सलाह जरूर लें।

Exit mobile version