आजकल ऑनलाइन बिजनेस का बाजार लगातार बढता जा रहा है। दरअसल लोगों को घर बैठे अपनी पसंद की चीजें उपलब्ध हो जा रही हैं तो इससे बेहतर और क्या चाहिए। आपको बता दें कि अब सामान के साथ आप फलों के राजा आम को भी घर बैठे मंगवा सकते हैं वो भी मात्र 3 घंटे में। जी हां ऑनलाइन बिजनेस की बङी कम्पनी अमेजन अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर रही है। आईए जानते हैं विस्तार से…
गर्मियों का मौसम प्रारम्भ होते ही आम के पेड़ों पर मंजर, टिकोले तथा आम देखने को मिलने लगता है। किसी पेड़ पर जल्द ही आम लग जाते हैं तो किसी पेड़ पर थोड़े वक्त के बाद। ये आम के किस्मों के ऊपर निर्भर होता है। आमों से लदा हुआ पेड़ देखने में बेहद मनमोहक लगता है।
आम के चाहने वालों के लिए खुशखबरी
मार्केट में अगर हम आम खरीदने जाएं तो इसकी बहुत सी किस्मे हमें मिलती है। लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि जिस तरह हर समान घर बैठे मिल रहा है वैसे आम भी मिल जाए तो सोने पे सुहागा हो जाए। क्योंकि हर कोई चाहता है कि वह गर्मी में अपने घर पर ही रहे ताकि चिलचिलाती धूप से बचकर स्वयं को स्वस्थ रख सके। ऐसे में आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है जिसे पढ़कर आप खुश हो जाएंगे। अब आप अपना पसंदीदा आम घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं। जी हां ऐसा सम्भव है आपको अब आम खरीदने के लिए मार्केट जाने की आवश्यकता नहीं, जिस तरह घर बैठे आप हर चीज ऑनलाइन ऑडर करके मंगा सकते हैं वैसे आम का भी घर बैठे आना पॉसिबल है। -Order your favorite mangoes online with Amazon fresh
अब आपके मन मे ये प्रश्न उठ रहें होंगे कि अगर हम कोई समान ऑनलाइन ऑडर करते हैं तो उसे आने में लम्बा वक़्त लग जाता है तो आम में भी लग जायेगा। तो ऐसा कुछ नहीं है आप जब ऑनलाइन ऑर्डर करेंगे उसके कुछ ही घण्टो के बाद आम आपके पास डिलीवर हो जाएगा। ऐसे में है ना ये बहुत अच्छी खबर… अब चलिए थोड़ा विस्तार से इसके बारे में जानते हैं कि इसके लिए आपको कौन-कौन से स्टेप फ़ॉलो करने होंगे….. -Order your favorite mangoes online with Amazon fresh
अमेजन फ्रेश (Amazon Fresh) द्वारा हुई घोषणा
जानकारी के मुताबिक अमेजन फ्रेस (Amazon Fresh) द्वारा यह घोषणा हुई है कि आप अपने पसंदीदा आम को ऑनलाइन खरीद करते हैं। इसकी सेलिंग वर्ष 2022 के मई महीने तक चलेगी तथा सप्ताहांत पर डील्स भी मिलेगी। सभी ग्राहक अपने बेस्ट क्वालिटी के ताजा आम बहुत आसानी से कुछ ही स्टेप को फॉलो कर खरीद सकते हैं। अमेजन फ्रेस (Amazon Fresh) के ग्राहक ऑनलाइन दिए गए इस ऑफर से बेहद खुश होंगे। -Order your favorite mangoes online with Amazon fresh
यह भी पढ़ें :- हमेशा डिमांड में रहने वाली मेहंदी की खेती शुरू करें, कम लागत में हर साल लाखों रुपये की कमाई होगी: Mehandi Ki Kheti
अमेजन फ्रेश पर उपलब्ध हैं कई वेरायटी के आम
अमेजन फ्रेश (Amazon Fresh) के मैंगो फिएस्टा (Mango Fiesta) के मुताबिक ग्राहक आम के इन वेरायटियों को खरीद सकते हैं:- बदामी (Badami), तोतापरी (Totapri), सिंधुरा (Sindhura) सफेदा (Safeda),अल्फोंसो (Alphonso) बंगानपल्ली (Banganpally)। वही अमेजन फ्रेश रीजनल मैंग जैसे रासपूरी (Raspuri) कर्नाटक अल्फोंसो ( Karnataka Alphonso) आदि की किस्में बेंगलुरु में मिलेंगी। -Order your favorite mangoes online with Amazon fresh
मिल रहा है डिस्काउंट भी
अगर आप कोलकाता के ग्राहक हैं तो आपको यहां गुलाबखास (Gulabkhas) तथा पेरकुलमं (Perculman) आम को ऑनलाइन खरीदेंगे। ग्राहक अमेजन के संग्रह केंद्र से ऑर्गेनिक अल्फोंसो (Organic Alphonso) रातनागिरी अल्फोंसो (Ratnagiri Alphonso) देवगढ़ अलअल्फोंसो (Devghad Alphonso) तथा प्रीमियम केसर के तरह की किस्मों को खरीद सकते हैं। यहां ग्राहक को 10 फीसदी छूट भी मिल रही है साथ ही उन्हें रिवार्ड्स तथा कैशबैक भी मिलेगा। -Order your favorite mangoes online with Amazon fresh
ऑर्डर के 3 घण्टे बाद होगा आम डिलीवर
आम का ऑर्डर इन शहरों में उपलब्ध है:- दिल्ली(Delhi) नोएडा (Noida) बेंगलुरु (Bengaluru) मुंबई (Mumbai) फरीदाबाद (Faridabad) हैदराबाद (Hyderabad) गाज़ियाबाद (Gaziabad) गुड़गांव (Gurugram) अहमदाबाद(Ahemdabad) चेन्नई(Chennai) पुणे (Pune) जयपुर (Jaipur) मैसूर(Maisur) कोलकाता(Kolkatta) तथा चंडीगढ़ (Chandigarh)। यहां के ग्राहक उच्च गुण आम तथा ताजे आम ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। यहां ग्राहकों को मात्र 2-3 घण्टे में आम डिलीवर किया जा सकता है। ग्राहक इस सुविधा का लाभ प्रातः 6 बजे से अर्ध रात्रि तक उठा सकते हैं। -Order your favorite mangoes online with Amazon fresh
हमें उम्मीद है कि हमारा ये लेख पढ़कर हमारे पाठकों को खुशी होगी। जो पाठक आम के प्रिय होंगे वे अपना मन पसन्द फल आम अमेजन फ्रेश (Amazon Fresh) से घर बैठे खरीदकर बाजारों में मिलने वाले बेस्ट क्वालिटी के आम के स्वाद का आनंद उठा सकते हैं। -Order your favorite mangoes online with Amazon fresh