Monday, December 11, 2023

शहर की नैकरी छोड़ गांव का रुख किये और एक साधारण सा काम कर सफलता के आकाश तक पहुंचे: आत्मनिर्भरता

आज के इस दौर में युवाओं में अच्छी नौकरी पाने की चाह के साथ कई को खुद का व्यापार स्थापित करने की भी चाह होती है। वे खुद का कोई ऐसा सेटअप करना चाहते जिसमें वे मेहनत कर खुद का बिजनेस बढ़ाएं और अच्छा मुनाफा भी कमाएं। व्यापार स्थापित करने की चाह रखने वालों में नौकरी के प्रति आकर्षण ना के बराबर होता है। आज कई ऐसे युवा हैं जिन्होंने शुरू में नौकरी तो की, अच्छे पैसे भी कमाए लेकिन नौकरी में बने रहना उनके लिए गंवारा नहीं रहा। वे नौकरी त्याग कर खुद का व्यवसाय शुरू किए और सफल भी हुए।

आज की यह कहानी भी उसी के इर्द-गिर्द घुमती है। यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो शहर की बेहतर नौकरी को छोड़कर अपने गांव लौट आया और आज स्वयं का बिजनेस स्थापित करके लाखों की कमाई कर रहा है। आईए जानते हैं उस शख्स और उसके कार्य के बारे में..

अमित चावला का परिचय

अमित चावला (Amit Chawla) जिनकी उम्र 37 वर्ष है, मूल रूप से किच्छा के रहनेवाले हैं लेकिन इस वक्त उनका परिवार रुद्रपुर के मॉडल कालोनी में रहता है। अमित की शिक्षा पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से हुई है और उन्होंने वर्ष 2007 में B.TECH किया है। B.TECH की पढाई पूरी करने के बाद वह दिल्ली के एक कम्पनी में नौकरी करने लगे। उसके 2 वर्ष बाद अमित को बहुराष्ट्रीय कम्पनी लार्सन एंड टर्बो में मार्केटिंग के मैनेजर के पद पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। वहां उन्हें सालाना लगभग 12 लाख रुपये तन्ख्वाह के तौर पर मिलते थे।

Amit Chawla

लाखों की नौकरी छोड़ शुरु किया व्यवसाय

तन्ख्वाह अच्छी होने के बाद भी अमित खुद का कार्य आरंभ करना चाहते थे। स्वयं का कार्य करने की चाह की वजह से कुछ समय बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और अपनी कम्पनी की स्थापना करके इलेक्ट्रिक पैनल बनाने लगे। अमित के द्वारा निर्माण किए गए इलेक्ट्रिक पैनल उर्जा की बचत में बहुत हीं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

प्रदेश की उन्नति में अहम योगदान

वे अपने स्वरोजगार के माध्यम से खुद की किस्मत बदलने के साथ-साथ अपने प्रदेश की उन्नति में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अमित बताते हैं कि उनके कम्पनी में बने इलेक्ट्रिक पैनल के इस्तेमाल से 30 से 50% तक बिजली की बचत की जा सकती है। अमित की कम्पनी के जरिए 10 अन्य लोगों को भी रोजगार मिला है।

यह भी पढ़ें :- इंजीनियर ने चीकू की पेस्ट्री, आइसक्रीम से लेकर 21 तरह के प्रोडक्ट बना डाले, 1 करोड़ का कारोबार किया

कम्पनी का सालाना टर्नओवर 2 करोड़ रुपए

अमित चावला वर्ष 2018 तक एमएनसी में कार्यरत थे , उसके बाद उन्होंने अपना स्वयं का कार्य आरंभ किया। आज उनकी कम्पनी का टर्नओवर लगभग 2 करोड़ रुपये है। कम्पनियों में इलेक्ट्रिक सप्लाई को नियंत्रण करने वाले इलेक्ट्रिक पैनल की कीमत 2 लाख से 10 लाख रुपये तक है। सिडकुल से जुड़ी कम्पनियों में इसकी डिमांड अधिक है। कम्पनियों से अच्छे रिस्पॉन्स मिलने की वजह से अमित चावला भी बेहद प्रसन्न हैं। अमित स्पार्क कंट्रोल एंड ऑटोमेशन के प्रोपराइटर हैं।

एक अच्छी नौकरी छोड़कर कर खुद का बेहतर कारोबार स्थापित करना बहुत हीं टेढी खीर है लेकिन अमित ने इसे कर दिखाया। उनका यह सफल व्यापार उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो व्यापार करने के इच्छुक हैं। The Logically अमित चावला की काबिलियत की खूब प्रशंसा करता है।