अमूल दूध के दाम सारे देश में बढ़ गए है: अब इस कीमत पर ग्राहकों को मिलेगा अमूल दूध (Amul Milk Price Increases)
आपके लिए एक अहम खबर है. जी हां खबर अमूल दूध के बारे में है. Amul Milk कल यानी 1 मार्च से 2 रुपया महंगा होने जा रहा है. यह फैसला गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के निर्देश पर लिया गया है. आपको बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) एक कोऑपरेटिव संगठन है, जो अमूल ब्रांड नेम से दूध और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट बेचती है. कल यानी 1 मार्च से देश भर के सभी बाजारों में अमूल दूध का दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. नई कीमतें कल यानी मंगलवार 1 मार्च से लागू हो जाएंगी.
आइए जान लेते हैं अमूल दूध की नई कीमतों के बारे में.
यह भी पढ़ें :-
अमूल मिल्क की नई कीमतें (New Price For Amul Milk)
आपको बताते हैं बढ़ी हुई नई कीमतों के बारे में.
मौजूदा वित्त वर्ष में यह दूसरी बार है, जब अमूल दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं.
इससे पहले जून 2021 में GCMMF ने अमूल दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे.
1 मार्च से होने जा रहे इस बढ़ोतरी के बाद अहमदाबाद और सौराष्ट्र में अमूल गोल्ड दूध की के आधे लीटर पैक का दाम 30 रुपये
और
अमूल ताजा के आधे लीटर पैक का दाम 24 रुपये और अमूल शक्ति के आधे लीटर पैक का दाम 27 रुपये हो जाएगा.
वहीं दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में, 1 मार्च से अमूल फुलक्रीम मिल्क के एक लीटर पैक की कीमत 60 रुपये हो जाएगी, जो कि अब तक 58 रुपये प्रति लीटर था.
वहीं अमूल टोन्ड मिल्क की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जो अभी तक 46 रुपये प्रति लीटर थी.