करीब एक दशक पहले राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशक की गई फिल्म 3 Idiots अपने समय की सबसे बड़ी हिट रही थी। इसमें कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों के मन को लुभाया और 400 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर मुनाफा कमाया।
कॉरपोरेट जगत में अपनी इनोवेटिव सोच का झंडा फैराने वाले आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की फिलहाल में मुलाकात फुंसुक वांगड़ु से हुई है और इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की वांगड़ु के साथ तस्वीर
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। आनंद आए दिन इनोवेटिव आइडियाज वाले वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया के माध्यम से कई जरूरतमंदों की मदद कर वह खबरों में बने रहते हैं। इस बार आनंद ने एक सोशल मीडिया के ताजा पोस्ट में असल जीवन के फुंसुक वांगड़ु (Phunsukh Wangdu) यानी सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) व उनकी पत्नी गीतांजलि के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है।
What a pleasure to meet the brilliant Sonam Wangchuk @Wangchuk66 & his equally brilliant partner Gitanjali & discuss their University Project. Sonam inspired the character ‘Phunsuk Wangdu’ in the 3 Idiots, but that hardly does justice to him! A true innovator & a national asset pic.twitter.com/dLzwah5b8s
— anand mahindra (@anandmahindra) April 7, 2022
फुंसुक वांगड़ु के साथ यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा
आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते कैप्शन में लिखा है की ब्रिलिएंट सोनम वांगचुक और बराबर ब्रिलिएंट उनकी पार्टनर गीतांजलि से मिलना क्या ही शानदार अनुभव रहा! दोनों के साथ उनके यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई। 3 इडियट्स सिनेमा के नायक फुंसुक वांगड़ु सोनम से इंस्पायर्ड थे, हालांकि वह कैरेक्टर बमुश्किल सोनम के साथ न्याय कर पाए। वह सही मायने में एक इनोवेटर हैं और देश की संपत्ति हैं।
यह भी पढ़ें :- Viral Video: बेटी के जन्म पर पूरा परिवार झूम उठा, Helicopter से घर लाए और फूलों की बारिश हुई
रियल लाइफ में वांगड़ु कई ऊंचाई छू चुके है
सोनम वांगचुक को फिल्म में काफी क्रिएटिव और इनोवेटिव दिखाया गया है, लेकिन वह उससे कहीं ऊपर की चीज हैं। कुछ साल पहले वांगचुक ने आइस स्तूपा (Ice Stupa) नाम से आर्टिफिशियल ग्लेशियर तैयार किया था, जो वास्तव में सर्दियों की बर्फ को जमाकर गर्मियों के लिए पानी स्टोर करता है। वांगचुक 1988 में ही कुछ छात्रों के साथ मिलकर Students’ Educational and Cultural Movement of Ladakh (SECMOL) की स्थापना की थी। यहां के कैम्पस में खाना बनाने से लेकर रौशनी करने और गर्मी पैदा करने में सिर्फ सोलर एनर्जी का इस्तेमाल होता है।