Home Lifestyle

शख्स ने ट्रक को बना दिया चलता-फिरता मैरिज हॉल, क्रिएटिविटी से आकर्षित आनंद महिंद्रा ने कही ये बात..

Anand Mahindra share a video of a truck turning into a marriage hall on Twitter

महिंद्रा एन्ड महिन्द्रा कम्पनी के मालिक और बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। आए दिन हमेशा वे अपने ट्विटर हैंडल में कुछ-न-कुछ नया पोस्ट साझा करते रहते हैं जो देखते-ही-देखते वायरल हो जाता है और यही वजह है कि वे अपने पोस्ट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार उन्होंने फिर अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ ऐसा वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

आनंद महिंदा ने शेयर की चलते-फिरते मैरिज हॉल का वीडियो

महिन्द्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra, chairman of Mahindra & Mahindra Company) ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखने के बाद लोग तारीफों के पुल बाँध रहे हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक ऐसे मैरेज हॉल को दिखाया गया है जो किसी धरती की सतह पर नहीं बल्कि चलते-फिरते एक ट्रक में बना हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे सम्भव है, ये देखने में तो बिल्कुल ट्रक दिखाई दे रहा है। लेकिन यह एक चलता-फिरता मैरिज हॉल है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है यह चलता-फिरता मैरिज हॉल

बिजनेसमैन महिन्द्रा द्वारा शेयर किए गए मोबाइल मैरिज हॉल (Mobila Marriage Hall) के वीडियो में एक छोटे-से फंक्शन संपन्न होने की क्लिप भी दिखाई गई है। इतना ही नहीं इस चलते-फिरते मैरिज हॉल में 200 लोग आराम से बैठ सकते हैं। बता दें कि, ट्रक को इस तरह से बनाया गया है कि कुछ ही समय मे बस देखते-देखते ही मैरिज हॉल में तब्दील हो जाएगा। अन्य हॉल की तरह यह भी कुर्सी, मेज, AC आदि जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस मैरिज हॉल के भीतरी भाग का इंटीरियर बिल्कुल अन्य मैरिज हॉल की तरह दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें:- भारत में समुद्र के भीतर 300 किमी प्रति घन्टे की रफ्तार से दौड़गी बुलेट ट्रेन, 65 किमी गहराई में बनेगी Under Sea Tunnel

आनंद महिंदा ने कही यह बात…

ट्रक को मैरिज हॉल में तब्दील होते देखकर आनंद महिन्द्रा काफी प्रभावित हैं और उन्होंने ट्रक को मैरिज हॉल की तरह मॉडिफाई करवाने वाले शख्स की बेहद प्रशंशा भी की है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, “वे उस शख्स से मिलना चाहते हैं जिसने इतने क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल करके ट्रक को ऐसा बनवाया है। इस चलते-फिरते मैरिज हॉल से दूर-दराज के इलाके के लोगों को सहूलियत मिलेगी साथ ही यह पर्यावरण के अनुकूल भी है क्योंकि यह सघन जनसंख्या वाले इलाके में भी स्थायी जगह नहीं घेरता है।

आनंद महिन्द्रा के ट्विटर पर हैं 94 लाख फॉलोवर्स

हर बार की तरह इस बार भी उनके द्वारा शेयर किए गए मोबाइल मैरिज हॉल (Mobile Marriage Hall) के वीडियो को लोगों का भरपुर प्यार मिल रहा है और सभी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। (Anand Mahindra Viral Tweet) वास्तविक जीवन में जिस तरह उनके फॉलोवर्स हैं उसी तरह सोशल मीडिया पर भी हैं। बता दें कि, सोशल मीडिया पर आनंद महिन्द्रा के फॉलोवर्स की संख्या 94 लाख है।

वास्तव में ट्रक को चलते-फिरते मैरिज हॉल की तरह बनवाने वाले शख्स ने कमाल की क्रियेटिविटी का प्रदर्शन किया है। The Logically उस शख्स के क्रियेटिविटी की बेहद प्रशंशा करता है।

Exit mobile version