Wednesday, December 13, 2023

Viral Video: देखिए प्लास्टिक बोतल से फल तोड़ने का अनोखा जुगाड़, आनन्द महिन्द्रा भी हुए प्रभावित

आजकल इंटरनेट की माध्यम से सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। ये वीडियो काफी फन्नी भी होता है जिसे देखने के बाद हम लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं। इंटरनेट एक ऐसा माध्यम बन चुका है कि लोग छोटे-छोटे कारनामे कर करके सोशल मीडिया पर वीडियो डालते रहते हैं जिसकी वजह से वीडियो इतनी वायरल होती है कि वह शक्स फेमस हो जाता है।

वैसे तो आजकल देसी जुगाड़ का प्रचलन काफी बढ़ गया है। लोग देसी जुगाड़ बना करके सोशल मीडिया पर वीडियो डालते रहते हैं और वह वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक देसी जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस शख्स ने एक ऐसा जुगाड़ बनाया है जिससे वह आसानी पूर्वक पेड़ों से अमरुद तोड़ रहा है। इस वीडियो को मशहूर उद्योगपति आनन्द महिन्द्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिसके बाद यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।

देसी जुगाड़

इस देसी जुगाड़ में एक शक्स ने प्लास्टिक की बोतल की मदद से यह जुगाड़ बनाया है। इसने एक प्लास्टिक की बोतल के पिछले हिस्से को काट कर के उसने आगे की तरफ से रस्सी बांधी गई है। जिसके बाद उस रस्सी को एक PVC पाइप से जोड़ दिया गया है। उस PVC पाइप को पीछे से एक और पाइप जोड़कर के उस रस्सी को पिछले वाले PVC पाइप में इस प्रकार बांधा गया है कि अगर पिछले वाले पाइप को खीचेंगे तो बोतल के कटे हुए पिछले हिस्से का मुंह खुल जाता है और जब उससे अमरुद तोड़ी जाती है तो पिछले हिस्से वाले पाइप को खींचा जाता है जिससे बोतल का मुंह आसानी से खुल जाता है और अमरुद टूटकर के उस बोतल में गिर जाता है जिसके बाद पिछले हिस्से को छोड़ देने से बोतल का मुंह बंद हो जाता है। यह देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें :- बोतलों की मदद से खेती के साथ करें मत्स्य पालन, एक्वापोनिक्स खेती से कमाएं लाखों रुपए

आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट

इस शख्स के देसी जुगाड़ को देखते हुए भारत के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन के साथ ट्वीट किया कि इस शख्स का यह देसी जुगाड़ काफी सराहनीय है। इसने जो अमरुद तोड़ने का अविष्कार किया है या देकर मैं काफी इस जुगाड़ से प्रभावित हूं। यह छोटे-मोटे जुगाड़ हमारे भारतीय संस्कृति को दर्शाता है।

कई लोग अपने बेसमेंट गैराज कार्यशाला में प्रयोग करने की आदत के कारण आज अमेरिका अविष्कार का पावर हाउस बन गया है। इस छोटे-मोटे जुगाड़ से प्रयोगकर्ता नवाचार का टाइटन बन सकते हैं। इस देसी जुगाड़ को जैसे ही अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। वैसे ही अब तक इस वीडियो को 400000 से ज्यादा यूजर्स ने देसी जुगाड़ वाली वीडियो को देख चुके हैं। इस देसी जुगाड़ वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग काफी मजे ले करके इस शक्स के जुगाड़ को देख रहे हैं।