वर्तमान में जोशीमठ की खबरें लगातार सुर्खियों में है जहां मौजूद घरों में दरारें आ रही है जिससे वहां के लोग पलायन करने पर मजबूर है। इसी बीच जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा का ट्वीट (Anand Mahindra Viral Tweet) काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने फ़ोल्डेबल घर (Viral Video of Folding House) दिखाया गया है।
आनंद महिन्द्रा का वायरल ट्वीट
महिन्द्रा एन्ड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा (Businessman Anand Mahindra) अक्सर अपने ट्वीट के वजह से चर्चा में रहते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है। दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फ़ोल्डेबल घर (Boxabl Foldable House) का वीडियो शेयर किया है जिसे आपदा में अवसर कहा जा रहा है।
An un-foldable, 500 sq ft house for about 40L rupees. Probably could be manufactured even cheaper in India. Perfect for post-disaster shelters also. Innovation is the answer to our problems of providing affordable homes. pic.twitter.com/1CRPPpvla1
— anand mahindra (@anandmahindra) January 12, 2023
फोल्डेबल घर (Foldable House)
आनंद महिन्द्रा द्वारा शेयर किया वीडियो 41 सेकेंड है जिसमें आप फ़ोल्ड होनेवाले घर (Folding House) को देख सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बॉक्स दिखाई देता है जिसे एक क्रेन की सहायता से खोला जाता है। जब वह बॉक्स पूरी तरह से खुल जाता है तो वह सभी सुख-सुविधाओं से लैस 500 वर्ग फुट का एक लक्जरी घर का आकार ले लेता है।
यह भी पढ़ें:- घर पर गमले में आसानी से लगाएं रजनीगंधा का पौधा, घर की खूबसूरती में लगा देगा चार चांद
आपदा के समय किया जा सकता है उपयोग
फोल्डिंग हाऊस का वीडियो (Video of Folding House) पोस्ट करने के दौरान आनंद महिन्द्रा ने कैप्शन लिखा है कि, 500 वर्ग फुट का अन-फ़ोल्डेबल घर जिसकी कीमत 40 लाख रुपये है। उन्होंने आगे लिखा है कि हो सकता है हमारे भारत देश में इससे कम कीमतों पर बनाया जा सके। आपदा के वक्त इसे शेल्टर हाऊस (Shelter House) की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
फ़ोल्डेबल हाउस का वायरल वीडियो (Viral Video of Foldable House)
बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने इस फोल्डिंग हाऊस की कीमत (Folding House Price) लगभग 40 लाख रुपये बताया है। उनके द्वारा शेयर किए फ़ोल्ड होने वाले घर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे 1 मिलियन से भी अधिक के व्युज मिल चुके हैं। वहीं फोल्डेबल हाउस को लोग काफी अधिक पसंद कर रहे हैं।