Wednesday, December 13, 2023

गांव की दो बेटियों ने UPSC में पाई सफलता, गांव वालों ने जुलूस निकालकर किया भव्य स्वागत: बेटियों के जलवे

बेटियों को जब अपने सपने पूरे करने के मौके दिए जाते हैं, तब बेटियां उसे कभी नहीं छोड़ती और सफलता के हस्ताक्षर कर अपने सपने को अपना बना ही लेती हैं। कुछ ऐसा ही दो बहनों ने भी किया है। एक ही घर के 2 बहनों ने यूपीएससी (UPSC) में सफलता हासिल कर आईएएस (IAS) बनने का गौरव प्राप्त किया है।

अनामिका मीणा और अंजली मीणा

राजस्थान (Rajasthan) से ताल्लुक रखने वाले अंजली मीणा (Anjali Mina) एवं अनामिका मीणा (Anamika Mina) ने यूपीएससी (UPSC) जैसे कठिन एग्जाम को क्रैक कर आईएएस (IAS) का पदभार सम्भाला। जब वे दोनों इस सफलता को प्राप्त करने के बाद चेन्नई से अपने गांव खेड़ी रामला आईं, तब वहां पर ग्रामवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके पिता का नाम रमेश चंद्र मीणा है, जो खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। रमेश चंद्र मीणा भी आईएएस अधिकारी हैं।

Anjali Mina and Anamika Mina gets success in UPSC exam

यह भी पढ़ें :- यूपीएससी के लिए छोड़ी रेलवे की नौकरी, 8वां रैंक हासिल कर बन गए IAS अफसर: अपनी ज़िद से पाए सफलता

अपनी मेहनत के बदौलत मिली सफलता

अनामिका मीणा ने यूपीएससी में 116 वां रैंक और अंजलि मीणा ने 494वां हासिल किया है। वर्तमान में ये बहने अपने पिता के साथ चेन्नई (Chennai) में रह रहीं हैं। अपनी मेहनत के बदौलत दोनों बहनों ने सफलता हासिल कर अपने देश के साथ घर वालों एवं गांव वालों का नाम गौरवान्वित किया है।

Anjali Mina and Anamika Mina gets success in UPSC exam

ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत

दोनों बेटियों के परिजन एवं ग्राम वासियों ने हाईवे पर पहुंचकर उनका भव्य स्वागत किया। इतना ही नहीं उन्हें जुलूस के साथ गांव में घुमाया गया और गांव वालों ने डीजे पर जमकर डांस किया। गांव के सभी युवा, बच्चे, महिला एवं बुजुर्ग ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाएं।

Anjali Mina and Anamika Mina gets success in UPSC exam

बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद

उन दोनों बहनों ने अपने गांव के हर बुजुर्ग का पांव स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। वही गांव की महिलाओं ने लोकगीत गाते हुए, उनका स्वागत किया और कहा कि आज हमारे गांव का नाम हमारी बेटियों ने रौशन कर दिया।

अपनी मेहनत के बदौलत यूपीएससी (UPSC) में सफलता हासिल करने के लिए The Logically अंजली मीणा (Anjali Mina) एवं अनामिका मीणा (Anamika Mina) को बधाई देता है।