कोरोना काल के दौर ने कई लोगों की रोजी-रोटी छीन ली और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। युवाओं एवं बच्चों के भी स्कूल व कॉलेज बन्द हो जाने से काफी समस्याएं बढ़ी। इसी बीच कई युवाओं ने पढ़ाई के साथ ऐसा कार्य किया जिससे उन्हें खूब सराहना भी मिली और उन्होंने सफलता की सीढ़ियां भी चढ़ी।
आज की हमारी यह कहानी 22 वर्षीय एक ऐसे लड़के की है जिन्होंने पढ़ाई के साथ दोस्तों के सहयोग से एक कम्पनी स्थापित की जिसने लाखों लोगों को रोजगार से जोड़ा।
अंकित देव अर्पण (Ankit Dev Arpan)
वह युवा हैं अंकित देव अर्पण (Ankit Dev Arpan) जिनका जन्म 13 सितंबर 1999 को बिहार (Bihar) राज्य के चंपारण में हुआ। उनके पिता है नाम संजीव दुबे और मां विमल देवी (Vimal Devi) हैं। वह बचपन से ही पढ़ने में तेज-तर्रार थे और उन्होंने नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास की थी। जिस कारण वह 5वीं के बाद पढ़ाई के लिए अपने गांव से बाहर जवाहर नवोदय विधालय चले गए।
अब उनकी 10वीं तथा 12वीं की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से ही संपन्न हुई। आगे वह आईआईएम नोएडा में एडमिशन कराकर स्नातक की डिग्री प्राप्त किए। वह पढ़ाई में बेहद रूचि रखते थे जिस कारण उन्हें जो भी विषय पढ़ाया जाता था उसे भली-भांति समझ कर अपने तरीके से अप्लाई भी किया करते थे। जिससे वह हर विषय बहुत अच्छी तरह समझ पाते थे और उन्हें याद हो जाता था। -Ankit Dev Arpan
शुरु किया जॉब करना
वह चाहते थे कि वह पढ़ाई के साथ आत्मनिर्भर भी बने इसीलिए उन्होंने फ्रीलांससों राइटिंग प्रारंभ कर दी। परंतु इसमें वह सफल नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें इससे अच्छा कलेक्शन नहीं हो पा रहा था। अब उन्होंने इसके बारे में सर्च करना शुरू किया तब उन्होंने पाया कि उनके साथ ठगी हो रहा है। लेकिन यह सिर्फ उन्हीं के साथ नहीं बल्कि ऐसे बहुत से युवा थे जिनके साथ हो रहा था। -Ankit Dev Arpan
दोस्त के सहयोग से शुरू किया कार्य
अब उन्होंने यह तय किया कि वह कुछ ऐसा करेंगे जिससे यह समस्या खत्म हो। उन्होंने इस विषय में अपनी दोस्त शान्या दास से बात की। उनके सहयोग से उन्होंने एक कंपनी की स्थापना की जिसका नाम “दि राइटर कम्युनिटी” रखा गया। अब उन्होंने कोरोनावायरस लोगों को जोड़ना प्रारंभ कर दिया हालांकि शुरुआती दौर में उन्हें बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा परंतु आगे वह सफल हुए। इस मंच द्वारा आपको लेखन से संबंधित ट्रेनिंग फ्री में मिलती है। बहुत सी कंपनियां है जो इसमें सहायता दे रही है और आर्थिक लाभ मिल रहा। -Ankit Dev Arpan
सैकड़ों युवाओं को दिया है रोजगार
उन्होंने सैकड़ों युवाओं को रोजगार दिया है। इस मंच द्वारा आप रिव्यू राइटिंग, वीडियो एडिटिंग तथा स्क्रिप्ट राइटिंग जैसे काम कर सकते हैं। कई कॉलेज के छात्र इससे जुड़कर इसका लाभ उठा रहे हैं और आज अंकित सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। पढ़ाई के साथ कुछ अलग करने की क्षमता उन्हें करोड़ों लोगों के भीड़ में एक अलग पहचान दिला चुकी है। -Ankit Dev Arpan
मिला है सम्मान
उन्हें अपने इस बेहतरीन कार्य के लिए सिल्वर ग्लोबी अवार्ड से नवाजा जा चुका है। वह कहते हैं कि मुझे खुशी है कि मैं आज सफलता की ऊंचाई पर पहुंच पाया हूं साथ ही उन्हें युवाओं के लिए उदाहरण बना हूं जो अपने खुद के दम पर स्वयं का कारोबार स्थापित करना चाहते हैं जिसे कई लोगों को रोजगार देकर वह उन्हें आत्मनिर्भर बना सकें। -Ankit Dev Arpan
इस प्लेटफार्म से इस तरह जुड़ें
द राइटर्स कम्युनिटी से जुड़ने के लिए आप विजिट करें www.thewriterscommunity.in इस वेबसाइट पर आपको व्यापक क्षेत्र मिलेंगे आप अपने काबिलियत और उद्देश्य के हिसाब से अपना प्लेटफार्म चुन सकते हैं।