आज के युग में युवाओं की ये ख्वाहिश है कि वह उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद उच्च पद का जॉब करें और अपने परिवार के साथ विदेशों में शिफ्ट होकर खुशी-खुशी जीवन व्यतीत करें। परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मल्टीनेशनल कंपनी का जॉब तथा विदेशों को छोड़ घर आ जाते हैं और यहीं पर अपना जीवन बिताने का निश्चय कर लेते हैं। उन्हीं युवाओं में से एक हैं अंकिता कुमावत (Ankita Kumawat) जिन्होंने अपने पिता के कहने पर विदेश की नौकरी छोड़ गांव आने का निश्चय किया और यहां आकर ऐसा व्यवसाय प्रारंभ किया जिससे वह हर वर्ष 90 लाख रुपए कमा रही हैं।
अंकिता कुमावत (Ankita Kumawat)
अंकिता कुमावत (Ankita Kumawat) राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के उपरांत वर्ष 2009 में आईआईएम कोलकाता से आगे की पढ़ाई संपन्न की। आगे वह जॉब के लिए जर्मनी तथा अमेरिका चली गई और यहां उन्होंने 5 वर्षों तक जॉब किया। यहां उनका जीवन बेहद खुशहाल व्यतीत हो रहा था परंतु एक बार उनके पिता ने कहा बेटा तुम अपने देश वापस लौट आओ और उन्होंने पिता की बात मानी और अमेरिका को छोड़ इंडिया लौट आई। -Ankita Kumawat From Hariyana started Dairy farming and organic farming and earned 90 thousand rupees per Year
3 वर्ष की आयु में अंकिता को हुआ जॉंडिश
अंकिता के पिता पेशे से इंजीनियर थे वह अपने इस जॉब से खुश थे उनकी ख्वाहिश थी कि वह डेयरी फार्म तथा ऑर्गेनिक फार्मिंग की शुरुआत करें। इसका एक कारण ये था कि अंकिता जब मात्र 3 वर्ष की थी तब उन्हें जॉंडिश हुआ और उस दौरान डॉक्टर ने यह कहा कि उन्हें शुद्ध तथा पौष्टिक भोजन मिले। इस दौरान अंकिता के पिता को शुद्ध भोजन तथा पौष्टिक आहार यानी दूध को खोजने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। क्योंकि सभी लोग फसलों के उत्पादन में रासायनिक कीटनाशक का छिड़काव करते थे और वही दूध में लोग मिलावट भी करते थे। इसके लिए उन्होंने खुद गाय खरीदी और शुद्ध दूध के कारण अंकिता स्वस्थ हुईं। -Ankita Kumawat From Hariyana started Dairy farming and organic farming and earned 90 thousand rupees per Year
यह भी पढ़ें:-15 रूपये दिहाड़ी कमाने वाले ने इस मजदूर ने स्थापित किया 1600 करोड़ की कम्पनी
पिता ने जॉब छोड़ शुरू किया खेती और डेयरी फार्मिंग
इसके उपरांत उन्होंने यह मन बना लिया कि वह भी ऑर्गेनिक फार्मिंग तथा डेयरी फार्म का शुभारंभ करेंगी, ताकि अन्य लोग स्वस्थ जीवन शैली व्यतीत कर सकें। परंतु इसमें समस्या यह थी कि वह अपने काम को नहीं छोड़ सकते थे क्योंकि घर की पूरी जिम्मेदारी उनके ऊपर ही थी। परंतु जब अंकिता पढ़ लिखकर अच्छा जॉब करने लगी तब उन्होंने अपना जॉब छोड़ दिया और खेती तथा डेयरी फार्मिंग की शुरुआत कर दी। आज अंकिता अपने पिता के साथ उनकी मदद कर रही है और अच्छा पैसा कमा रही हैं। -Ankita Kumawat From Hariyana started Dairy farming and organic farming and earned 90 thousand rupees per Year
किया हर चीज अपने अनुसार तैयार
अंकिता अपने पिता के साथ काम तो करने लगी परंतु उन्होंने यहां हर चीज अपने अनुसार विकसित किया जैसे सिंचाई के लिए डिप इरीगेशन का उपयोग करना, मवेशियों की संख्या बढ़ाना आदि। उन्होंने कई जगह डेयरी फार्मिंग तथा खेती के लिए प्रशिक्षण भी लिया था कि वह इस क्षेत्र में सफलता हासिल कर सके और अन्य लोगों के लिए उदाहरण भी बन सके। वर्ष 2014 में शुरू हुआ यह डेयरी फार्मिंग और ऑर्गेनिक खेती आज बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुका है। -Ankita Kumawat From Hariyana started Dairy farming and organic farming and earned 90 thousand rupees per Year
लोगों को दिया रोजगार
उन्होंने दूध ही नहीं बल्कि दूध से कई प्रकार के उत्पाद का निर्माण किया जिसका डिमांड मार्केट में अच्छा खासा है। वह घी, मिठाईयां, ड्राई फ्रूट्स, मसाले, सहद, नमकीन दाल आदि खाद्य पदार्थ अपने फार्म पर तैयार करती है। आज उनके फॉर्म में 50 से भी ज़्यादा गाय हैं जिनके दूध तथा उसके अन्य उत्पाद से अच्छी खासी कमाई होती है। उन्होंने यहां 100 लोगों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर भी बनाया है। -Ankita Kumawat From Hariyana started Dairy farming and organic farming and earned 90 thousand rupees per Year
वार्षिक टर्नओवर 90 लाख रुपए
मार्केटिंग के लिए उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चुना और उनके उत्पाद matratva.co.in वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आज उनके उत्पाद हमारे देश के हर कोने में बिकते हैं आप चाहे तो ऐमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट से भी उनके प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं। आज वह विदेश की नौकरी छोड़ गांव में आकर डेयरी फार्म तथा ऑर्गेनिक फार्म से 90 लाख रूपए हर माह कमा रही हैं। –Ankita Kumawat From Hariyana started Dairy farming and organic farming and earned 90 thousand rupees per Year