Wednesday, December 13, 2023

बच्चों को टीका लगाने के लिए 30 सालों तक 8 किलोमीटर पैदल चलीं ANM माधुरी मिश्रा

यह आवश्यक नहीं कि बच्चा या युवा ही पैदल चलकर लम्बी दूरी तय कर सके। अगर मन में किसी कार्य को करने के लिए लगन हो, तब उम्र भी कोई मायने नहीं रखती। कुछ ऐसा ही कार्य लगभग 30 वर्षों से एक महिला कर रही है। वह प्रतिदिन लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय करती है ताकि बच्चों को टीका लगा सके।

स्वास्थ्यकर्मी माधुरी मिश्रा

अपने रास्ते में आने वाली संघर्ष से लड़ते हुए स्वास्थ्यकर्मी माधुरी मिश्रा (Health worker Madhuri Mishra) ने 1983 में अपना कार्यभार संभाला। उन्होंने जिस तरह अपने कार्य को किया, उसके लिए जितनी तारीफ़ हो, वह कम ही है। माधुरी मिश्रा (Madhuri Mishra) लगभग 30 वर्षों से एक स्वास्थ्यकर्मी (Health worker) के तौर पर प्रतिदिन 8 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करती (Walk Eight Kilometers Per day) हैं। उनका कार्य लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है इसलिए वह इतनी दूरी तय बच्चों को टीका लगाने जाती है। वहीं जो बच्चे चेचक (SmallPox) या अन्य बीमारियों से लड़ रहे हैं, उन्हें टीका लगाकर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने का काम करती हैं।

ANM madhuri mishra walks for 30 years 8km a day for vaccination of children

ANM माधुरी मिश्रा के साथ होती थी बदतमीजी

स्वास्थ्यकर्मी माधुरी मिश्रा (Health Worker Madhuri Mishra) का कार्य कोई सरल नहीं था, बल्कि उन्हें अपने कार्य के लिए लोगों से काफी कुछ सुनना भी पड़ा। गांव में यह अफवाह फैल जाता था कि टीका लगाने के बाद बुखार और सर्दी-खासी होने लगती है, जो स्वास्थ्य को और बिगाड़ देता है फिर भी ANM (Auxiliary Nurse Midwife) माधुरी मिश्रा रुकी नहीं और अपना कार्य जारी रखा। कभी-कभी तो उनके साथ कुछ इस तरह की बदतमीजी होती कि उन्हें घर के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाता था ताकि वह बच्चों को टीका नहीं लगाएं।

ANM madhuri mishra walks for 30 years 8km a day for vaccination of children

पिता के देहांत के बाद खुद की पढ़ाई

ANM माधुरी मिश्रा (Madhuri mishra) के साथ उस वक़्त बहुत बुरा हुआ जब उनके पिता का इंतकाल हो गया। तब उन्होंने अपने पढ़ाई और घर खर्च के लिए दर्ज़ी के पास जाकर कार्य प्रारंभ किया। इस कार्य द्वारा उन्होंने अपनी ANM की पढ़ाई भी पूरी की और परीक्षा के बाद सफ़लता हासिल कर जॉब करने लगी। ANM माधुरी मिश्रा ने आगरा (Agra) में स्थित बाह ब्लॉक में लगभग 10 वर्षों तक कार्य किया। उन्होंने वहां 90 फीसदी घरों में बच्चों को टीका लगाया। आगे उनका कार्य फतेहाबाद ब्लॉक में प्रारंभ हुआ वहां भी उन्होंने 90 फीसदी कार्य किया। माधुरी मिश्रा के कार्य के दौरान टीकाकरण की हमेशा बढ़ोतरी आया करती थी।

ANM madhuri mishra walks for 30 years 8km a day for vaccination of children

माना जाता है रॉकस्टार

प्रतदिन 8 किलोमीटर की पैदल दूरी तय (Walk Eight Kilometers per day) करने वाली स्वस्थ्यकर्मी (Health worker) माधुरी मिश्रा कभी कार्यालय में बैठा नहीं करती थी। उनके द्वारा किये गए कार्य सबको दिखाई देने लगे। आगरा के CMO (Chief Medical Officer) डॉक्टर R.C.पांडे माधुरी मिश्रा को रॉकस्टार मानते हैं। ANM माधुरी मिश्रा के पति अब इस दुनिया में नहीं हैं और वह अपने बेटों के साथ रहती हैं। अब माधुरी मिश्रा (Madhuri Mishra) रिटायर्ड हो चुकी हैं और अपने कार्य को बहुत याद करती हैं। उन्होंने कहा कि मेरी जरुरत जब भी किसी को महसूस हो मुझे बुला सकता है। मैं अपने कार्य के लिए हमेशा तैयार हूं।

प्रतिदिन 8 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर बच्चों को टीका लगाकर उन्हें स्वास्थ्य रखने के लिए The Logically स्वस्थ्यकर्मी माधुरी मिश्रा (Madhuri Mishra) को नमन करता है।