एक बेस्ट पर्सनालिटी और प्रोफेशनल लाइफ स्टाइल हर किसी को पसन्द है। लेकिन ये जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको कड़ी मशक्कत और कठोर दिनचर्या का पालन करना पड़ता है। अगर वहीं आपने इस कठोर दिनचर्या, डेली रूटीन को मेंटेन करते हुए मेहनत कर ली तो इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं। इस कारण आपकी पहचान हजारों लोगों की भीड़ में अलग होगी और आप एक उभरते हुए सितारे में गिने जाएंगे।
आज हम आपको हमारे देश के ऐसे शख्स से रू-ब-रू कराएंगे जिन्होंने बॉडी बिल्डिंग तथा फिटनेस की दुनिया कायल है। आज वह हमारे देश के एक उभरते हुए सितारे हैं और अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्पद्र भी।
वह लड़का है अनमोल सचदेवा (Anmol Sachdeva) जो पटना (Patna) से ताल्लुक रखते हैं। अनमोल बचपन से ही खेलों में रुचि रखा करते थे और उन्हें क्रिकेट बेहद पसंद था। उनका लालन-पालन बिहार राज्य के पटना में हुआ है। उनका यह सपना था कि वह अपनी बॉडी को इस तरह बिल्ड करें ताकि उनकी पहचान सबसे अलग हो। हालांकि पटना में आसानी से जीम मिलना मुश्किल था क्योंकि यहां महंगाई बहुत अधिक थी। अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के बाद वह 11वीं कक्षा में गए और उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि वह अपने सपनों को साकार करने में कामयाब हो रहे हैं। उन्होंने अपना पूरा फोकस अपने फिटनेस तथा बॉडी-बिल्डिंग पर कायम रखा और आज उनकी तुलना उभरते सितारे में हो रही है। -Fitness trainer Anmol Sachdeva
बहुत से मुश्किलों का किया सामना
वह बताते हैं कि मेरे लिए अपने सपने को साकार करना आसान नहीं था मैंने मल्टी-विटामिन तथा मट्ठा प्रोटीन जैसी सामग्रियों हेतु ज्यादा पैसे लगाए हैं वही प्रशिक्षण के लिए मुझे 25000 चुकाने पड़ते थे। जब मैं 17 वर्ष का था तब से ही मैंने जीम ज्वाइन कर लिया था जिसमें बहुत सी मुश्किलें आई परंतु मैंने कभी उनका पीछा नहीं छोड़ा। अगर आप भी फीट रहना चाहते हैं तो उचित आहार, कठिन परिश्रम तथा ट्रेनर ये आपके लिए आवश्यक है। -Fitness trainer Anmol Sachdeva
आया लाइफ में टर्निंग प्वाइंट
अनमोल के जीवन में टर्निंग पॉइंट्स तब आया जब वह पटना को छोड़ दिल्ली के गुड़गांव में आए। उन्होंने अपने सपने को कायम रखा और इसके लिए मेहनत भी की। उन्होंने खेल विज्ञान ने डिग्री हासिल करने के अतिरिक्त ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की। उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए नौकरी की और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनें। -Fitness trainer Anmol Sachdeva
खुद का किया फर्म लॉन्च
उन्होंने वर्ष 2021में अपनी एक फर्म लॉन्च की। जिसका नाम एस्थेटिक्स बाय अनमोल (Aesthecis by Anmol) है। वह लोगों को एक बेहतर प्रशिक्षण तथा इससे जुड़ी हर जानकारी देते हैं जिससे वह लोगों की भीड़ में अपनी एक अलग पहचान बना सकें। वह कहते हैं कि खिलाड़ियों से लेकर युवा वर्ग के लोगों को एक स्वास्थ्य जीवन शैली प्रदान करना बेहद आवश्यक है। लोग यह नहीं जानते हैं कि किस तरह हम खुद को फिट रखें इसीलिए कुछ चीजें बहुत मायने रखती है जो उन्हें जाननी चाहिए। -Fitness trainer Anmol Sachdeva
यह भी पढ़ें:-गरीबी के कारण कभी सड़कों पर चलाते थे ऑटो, अब पायलट बनकर पेश की मिसाल: प्रेरणा
अब अनमोल का लक्ष्य है कि वह अपने कार्य को और बड़े लेवल पर लेकर जाएं। साथ ही वह हमारे पुराने आध्यात्मिक महिमा की जानकारी एकत्रित करने में लगें हैं। उनका मानना है कि अगर हम अपने फिटनेश का ध्यान रखें तो हम अपने मन को शांत कर सकते हैं। जीवन को खुशी से गुजारने के लिए स्वास्थ्य होना आवश्यक है लेकिन उससे भी आवश्यक है फिटनेस को मेनटेन रखना। –Fitness trainer Anmol Sachdeva