कम्प्यूटर साइंस से बीटेक करने के उपरांत हर कोई ये चाहेगा कि मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करें परन्तु अंशुल मिश्रा ने खेती करने का निश्चय किया और आज वह खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं। अंशुल ने अपने 5 एकड़ की खेतों में लगभग 20 हज़ार ड्रैगन फ्रूट लगाया और इसकी देखभाल में लग गए। उन्हें अपनी इस खेती में अपार सफलता मिली जिससे अन्य किसान उनसे प्रेरित हुए।
शाहजहांपुर (Shahjhanpur) के निवासी अंशुल मिश्रा (Anshul Mishra) शुरू से ही पढ़ने में तेज थे। उनके पिता का नाम आदित्य मिश्रा (Aditya Mishra) है जो एक शिक्षक के तौर पर बच्चों में ज्ञान बिखेर चुके हैं और अब रिटायर्ड हो गए हैं। अंशुल अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के बाद चेन्नई से कंप्यूटर साइंस से बीटेक एवं दिल्ली से डाटा साइंस की डिग्री प्राप्त किए। उन्होंने आत्मनिर्भर बनने के लिए काफी शोध किया और वर्ष 2018 में महाराष्ट्र चले गए वहां से उन्होंने लगभग 1600 ड्रैगन फ्रूट के पौधे लिए और अपने गांव रवाना हो गयें। -Dragonfruit farming by Anshul Mishra
आमदनी है 35 लाख रुपए
उन्होंने अपने गांव के बंजर जमीन पर ड्रैगन फ्रूट लगाया और मेहनत से इस बंजर पड़ी जमीन को सोना उगले आने के लिए तैयार किया। आज वह इस ड्रैगन की खेती से हर वर्ष लगभग 35 लाख रुपए कमाते हैं। वह उत्तर भारत के उन किसानों के लिस्ट में शामिल है जो ड्रैगन फ्रूट की खेती करने में उपलब्धि हासिल किए हैं। वह ड्रैगन फ्रूट के साथ-साथ इसके पौधे भी बेचते हैं। हमारे देश के कई राज्य के किसान उनके खेतों से पौधे खरीद कर ले जाते हैं। अगर आपने कुछ पैसे लगाकर इसकी खेती प्रारंभ कर दी तो आप इसकी खेती से लगभग 35 वर्ष तक लाभ कमा सकते हैं। हालांकि इसमें आपको मोटी रकम की आवश्यकता होती है।-Dragonfruit farming by Anshul Mishra
1 बार लगाओ 35 वर्षों तक लाभ कमाओ
वह कहते हैं कि अगर हम अन्य फसल के उत्पादन के विषय में सोचे तो उसे हर बार खेतो में लगानी पड़ती है परंतु अगर हम नागफनी प्रजाति के ड्रैगन फ्रूट को लगाते तो लगभग 35 वर्षों तक पर एक पौधे से लाभ कमा सकते हैं। वह कहते हैं कि अगर आप इसे प्रारंभ करना चाहते हैं आपको एक एकड़ में लगभग ढाई लाख रुपए की लागत आएगी परंतु आप इससे वर्षों तक लाभ कमाएंगे। -Dragonfruit farming by Anshul Mishra
मार्केट में है डिमांड
वह कहते हैं कि रेड, वाइट और येलो ड्रैगन काफी प्रसिद्ध है। इनमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाए जाते हैं। हालांकि मार्केट में रेड ड्रैगन की अधिक डिमांड रहता है। वह कहते हैं वैसे तो इसे पहले भी विदेशों में उगाया जाता था परंतु यह हमारे भारत की जमीन के लिए भी काफी अनुकूल है। महाराष्ट्र में अधिकतर लोग इसकी खेती कर रहे हैं। आप चाहे तो किसी भी चीज के क्षेत्र में सफलता आपके हांथो में है बस आप परिश्रम करने से कभी पीछे ना हटें। -Dragonfruit farming by Anshul Mishra
करें पौधों का देशी उपचार
अगर आप इसे कीटों से बताना चाहते हैं तो इसके लिए गोमूत्र का उपयोग कर सकते हैं। यह देसी उपचार पौधों के लिए लाभदायक होता है। उनके इस ड्रैगन फॉर्मिंग से दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में ड्रैगन की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने लोगों को रोजगार भी दिया है जिससे कई लोग उन्हें अपना रोल मॉडल माननकर इसे अपने जीवन में अपना रहें हैं।-Dragonfruit farming by Anshul Mishra
मिला है सम्मान भी
अगर आप चाहे तो उनके यूट्यूब चैनल पर चाकर ड्रैगन खेती के टिप्स ले सकते हैं। उनके चैनल पर आपको खेती के कई वीडियो भी मिलेंगे जो आपको इसकी खेती में मदद करेगी। उन्हें खेती में सफलता हासिल करने और अन्य लोगों को इससे जोड़ने के लिए सम्मान भी दिया गया है। -Dragonfruit farming by Anshul Mishra
ड्रैगन फ्रूट के लाभ
ड्रैगन फ्रूट में प्रोटीन, आयरन, विटामिन सी और मैग्नीशियम आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके सेवन से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिस कारण अधिक लोग इसका सेवन कर रहें हैं और दिन-प्रतिदिन इसका डिमांड बढ़ते जा रहा है। –Dragonfruit farming by Anshul Mishra