Wednesday, December 13, 2023

प्लेन क्रैश के बाद फंस गए अमेजन के जंगल में, 5 हफ्तों बाद इस तरह सुरक्षित लौटे घर

जीवन में कोई भी समस्या हमें बता कर नहीं आती। अचानक हमारे साथ कुछ भी हो सकता है। समस्या के समय कुछ पल के लिए हमारा दिमाग मानो काम करना ही बंद कर देता है। वैसी कल्पना भी नहीं करते और हमारे साथ वैसी चीजें घटित हो जाती हैं। कुछ ऐसा हीं घटना घंटा एंटोनिया सेना (Antonio Senna) के साथ। उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वे दुनिया के सबसे खतरनाक जंगल में कई दिनों तक फंसे रहे, लेकिन कुछ हफ्तों बाद वे सुरक्षित निकलने में सफल रहे। Pilot Antonio Senna was trapped in the dangerous jungles of Amazon for five weeks but after which he reached home safely.

पायलट की जिम्मेदारी आसन नहीं होती

कई युवाओं का सपना होता है पायलट बनना। हालांकि यह जॉब बहुत ही रिस्क से भरा होता है क्योंकि जब आप हवाई जहाज लेकर आसमान की और उड़ान भरते हैं, तो प्लेन में बैठे लोगों की जिंदगियां आपके हाथों में होती हैं और उन सब की जिंदगी की पूरी जिम्मेदारी आपके कंधों पर आ जाती हैं इसलिए कहा जाता है कि ना तो पायलट बनना आसान है और ना ही इसके कर्तव्य को पूरा करना आसान है। दरअसल आज हम 36 साल के एक ऐसे पायलट के बारे में बताने वाले हैं, जो पांच हफ्तों तक एमेजॉन के खतरनाक जंगलों में फंसे रहा।

यह भी पढ़ें:-कटहल को बर्बाद होते देख आया आइडिया, 400 से अधिक प्रोडक्ट बनाकर खड़ी कर दी कम्पनी: Fruit N Root

इस तरह फंसे एमेजॉन के खतरनाक जंगल में

हम जिस पायलट के बारे में बात कर रहे हैं उनके नाम एंटोनियो सेना (Antonio Senna) हैं। एंटोनियो को आखिरी बार 28 जनवरी को देखा गया था, उसके बाद से वह लापता थे। दरअसल एंटोनियो पुर्तगाल के एलेंकेर शहर से उड़ान भर कर एलमेरियम शहर जा रहे थे। बिच में आए मैकेनिकल दिक्कत आने के वजह से उनका हवाईजहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, लेकिन इस घटना में एंटोनियो की जान बच गई। जान तो किसी तरह बच गई, लेकिन वह एमेजॉन के खतरनाक जंगल में अकेले फंस गए, जहां ना तो खाने की कोई प्रबंध था और ना ही साफ पानी मिल सकता था।

5 हफ्ते के बाद वापस लौटे घर

एंटोनियो के लिए यह तो खुशी की बात थी कि उनकी जान बच गई, लेकिन बिना खाए आखिर कोई कब तक रह सकता था। दिक्कतें तो बहुत आई लेकिन एंटोनियो ने हार नहीं माना और किसी तरह गुजारा किए। एंटोनियो के अनुसार पांच हफ्तों तक वह केवल चिड़िया के अंडे और जंगली फल खाए, ताकि वह अपने घर सही सलामत वापस लौट सके। 5 हफ्ते के बाद रेस्क्यू टीम को एंटोनियो को खोजने में सफलता मिली और वह अपने घर बिल्कुल सही सलामत वापस लौट पाए। घर लौटने के बाद डॉक्टर्स ने भी उन्हें बिलकुल स्वस्थ्य बताया। एंटोनियों की हिम्मत को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर हम कुछ करने की इच्छा रखें तो उसे हम जरुर कर सकते हैं। – Pilot Antonio Senna was trapped in the dangerous jungles of Amazon for five weeks but after which he reached home safely.

यह भी पढ़ें:-बागवानी का ऐसा जुनून कि रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने घर को किया हरा-भरा, लोग ग्रीन हाऊस के नाम से जानते हैं