हमारे जीवन में मुश्किलें आती रहती हैं। मुश्किलों की वजह से हम अपने जीवन में काफी कुछ खो देते हैं और इन्हीं मुश्किलों से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। फर्क सिर्फ इतना है कि हम इस मुश्किलों को सफल होने का मौका देते हैं या फिर उन मुश्किलों से लड़कर हम अपने सफलता की ओर बढ़ते हैं।
आज एक ऐसी ही लड़की की कहानी जिनके पास जीवन में बहुत बड़ी मुश्किल आई। परंतु वह इन मुश्किलों का सामना करके आगे बढ़ती रही। आज वह सलाना लाखों रुपए की कमाई कर रही हैं।
लखनऊ (Lucknow) की रहने वाली अनुभूति जैन मिश्रा (Anubhuti Jain Mishra) जो Google में नौकरी करती थी। अनुभूति (Anubhuti) को गूगल (Google) में नौकरी करते समय प्रेगनेंसी स्टार्ट हो गई। जिसकी वजह से इन्हें गूगल की नौकरी छोड़नी पड़ी। अनुभूति (Anubhuti) बताती हैं कि जब उनके गर्भ में बच्चे पल रहे थे तो उस बच्चे को किडनी की बीमारी थी। जिसकी वजह से 7 महीने में ही प्रीमेच्योर डिलीवरी करनी पड़ी। इसके बाद हमें हेयर और स्किन की बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वह बताती हैं कि जब हमें प्रेगनेंसी हो रही थी उस वक्त मेरी हालत बहुत खराब हो गई थी। मेरे बच्चे ककी जिंदगी को खतरा था। जब मैं गूगल में नौकरी करती थी तो मैं अपने बच्चे का ध्यान ठीक से नहीं रख पाती और ज्यादा टाइम भी अपने बच्चे को नहीं दे पाती थी। जिसकी वजह से मैंने गूगल की नौकरी छोड़ दी। मेरा बच्चा सातवें महीने में ही हो गया और मेरे बच्चे की हालत ठीक नहीं थी। उसे कई महीने तक आईसीयू (ICU) मे रखना पड़ा। जिसकी वजह से मेरा सारा टाइम उसकी देखभाल में ही खत्म हो जाता। जिससे मैं खुद को टाइम नहीं दे पाती थी। इसकी वजह से मेरे बाल झरने शुरू हो गए और मेरे स्किन पर भी काफी बुरा असर हुआ।
अनुभूति (Anubhuti) बताती हैं कि जब मेरे बाल झरने शुरू हो गए और मेरे स्किन भी खराब होने लगे तो मैं इन मुश्किलों का उपाय खोजने लगी। मैंने घर में रखे हर्बल चीजों से कुछ तैयार करना शुरू किया और इंटरनेट के माध्यम से मैंने इसकी और भी जानकारी खोजी। फिर मैंने इसे अपने बालों और स्किन पर लगाया। कुछ दिनों के बाद मुझे पता चला कि इसे लगाने से मेरे बाल झरना कम हो रहे। और मेरे स्किन भी ठीक हो रही है। तो फिर मैंने इस चीज को लेकर के और भी रिसर्च करने लगी। इसके बाद मैंने नेचुरल स्किन एंड हेयर केयर का 6 महीने का कोर्स किया और मुझे इस कोर्स करने से और भी जानकारी हासिल हुई। मैं इन चीजों के बारे में काफी कुछ जान गया। इसी अंतराल में मेरा बेटा 7-8 महीने का हो गया। जिससे मुझे कुछ टाइम मिलने लगा और मैं खुद की देखभाल करने लगी तथा अपने इस प्रोडक्ट को बनाने लगी।
अनुभूति मिश्रा (Anubhuti Mishra) बताती हैं कि मैंने इस प्रोडक्ट को बनाने का काम अपने घर के किचन से शुरू किया। और मुझे इस प्रोडक्ट में कुछ खास आईडिया नहीं था। इसलिए हमने इसे काफी नीचे से काम करना शुरू कर दिया। यह बताती हैं कि इस प्रोडक्ट को बनाने के लिए मैंने सबसे पहले लिप बाम तैयार किया। जब हमारा प्रोडक्ट बनकर तैयार हो गया तो मैंने इस प्रोडक्ट को अपने दोस्तों को दिया। उन लोगों ने जब हमारा प्रोडक्ट इस्तेमाल किया तो उन्हें काफी अच्छा लगने लगा। इस वजह से मेरे प्रोडक्ट की मांग धीरे-धीरे बढ़ती गई। मैंने अपने प्रोडक्ट की मांग को बढ़ते देखकर और भी ज्यादा प्रोडक्ट तैयार करने लगी। जिससे लोगों को हमारा प्रोडक्ट जल्द मिल सके। इस प्रोडक्ट की रफ्तार को देखते हुए अनुभूति ने और भी कई सारे प्रोडक्ट बनाने लगे। आज इनके पास बॉडी वाटर, शैंपू, एलोवेरा जेल, फेस टोनर, फेस पैक, हेयर स्क्रब, एंटी हेयर फॉल ट्रीटमेंट सहित 56 प्रोडक्ट तैयार करती हैं। इसके साथ-साथ इन्होंने मार्केटिंग और सोशल मीडिया पर प्रमोशन करने के लिए 15 लोगों की टीम भी बनाई हुई हैं। इन प्रोडक्ट के अलावा अनुभूति मिश्रा ने टूथ ब्रश, नीम वुड, कॉम बैंबू टंग क्लीनर, और नेचुरल लोफा जैसे प्रोडक्ट भी बनाती हैं।
अनुभूति मिश्रा (Anubhuti Mishra) अपने इस प्रोडक्ट से महीने का लगभग 1 लाख रुपए की कमाई कर लेती हैं। वे बताती है कि मैंने इस प्रोडक्ट का नाम Anubhuti an Experience रखा है। वे कहती हैं कि जब मैंने इस प्रोडक्ट को बनाने की शुरुआत की थी उस वक्त मैंने मात्र 2500 रुपए लगाए थे। आज हमारा प्रोडक्ट बाजारों में काफी डिमांड में है। जिसकी वजह से आज हम चलाना 11 लाख रुपए तक की कमाई कर रही हूं।
यह भी पढ़ें:-जानिए दुनिया के एक ऐसे शहद के बारे में जो कड़वा होता है, लेकिन सेहत के लिए संजीवनी
अनुभूति मिश्रा (Anubhuti Mishra) बताती हैं कि हम प्रोडक्ट को पैकिंग करने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इन प्रोडक्टों को पैकिंग हम एलुमिनियम या कंटेनर का इस्तेमाल करते हैं। इस एलुमिनियम या कंटेनर का इस्तेमाल करने से लोगों का लोगों को यह फायदा होता है। कि वह इसे बाद में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और दूसरी बात इससे प्राकृतिक पर भी कोई नुकसान नहीं होता। यह बताती है कि अगर कस्टमर हमें कंटेनर वापिस दे देते हैं। तो हम उन्हें इस कंटेनर के बदले उन्हें अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट देते हैं।
अगर आप हर्बल (Herbal) जैसे प्रोडक्ट का बिजनेस करना चाहते हैं और इस प्रोडक्ट से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन आपको इन प्रोडक्ट को बनाने के बारे में जानकारी होनी चाहिए इसके लिए आपको रिसर्च और स्टडी की जरूरत होगी अगर आपको इस प्रोडक्ट को बनाने में अच्छी जानकारी हो जाती है तो आप इस प्रोडक्ट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आप आप इस प्रोडक्ट को बनाने के लिए एक्सपर्ट की राई भी ले सकते हैं जो आपको बताएंगे कि हर्बल प्रोडक्ट (Herbal Product) बनाने में किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है और इसे तैयार करने का तरीका क्या है।
आज लोग अपने घरों में एलोवेरा, सहजन, लेमन ग्रास, हल्दी काली मिर्च, तुलसी के पत्ते जैसे नेचुरल चीजों से हर्बल प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं। इन प्रोडक्टों को तैयार करना ज्यादा मुश्किल नहीं है और इन प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए आपको ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं है। आप कम पैसे में हर्बल जैसे प्रोडक्ट को तैयार करके और इसे अच्छे से मार्केटिंग करके आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।