Sunday, December 10, 2023

बोतलों की मदद से खेती के साथ करें मत्स्य पालन, एक्वापोनिक्स खेती से कमाएं लाखों रुपए

प्लास्टिक एक ऐसा पदार्थ है जिसके विघटन में वर्षों का समय लग जाता। इसलिए आजकल अधिकतर लोग प्लास्टिक की बोतलों में पौधों को उगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का काम कर रहे हैं।

हालांकि आज खेती करने के बहुत से तकनीक और साधन लोगों के बीच मौजूद है। कुछ लोग जैविक खेती करते हैं तो कुछ हाइड्रोपोनिक्स तो कुछ वर्टिकल खेती तो वही कुछ एक्वापोनिक्स खेती। हर पद्धति को अपनाकर खेती करने का अपना एक अलग ही तरीका और फायदा है। धीरे-धीरे लोगों के बीच केमिकल युक्त फर्टिलाइजर की खेती करने के तरीके कम देखने को मिल रहा है।

कुछ ये भी चाहते हैं कि वह खेती के साथ मवेशीपालन, मतस्यपालन तथा पोल्ट्रीफार्म चलाकर अधिक लाभ कमाएं तो ऐसा होना भी अब आसान हो चुका है। आप भी इसकी शुरुआत बहुत ही आसानी से अपने घर पर ही कर सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि अपने बैकयार्ड में एक्वापोनिक्स फार्मिंग को अपनाकर बोतलों में सब्जियों का उत्पादन करें और साथ ही फिश फार्मिंग भी करें तो हमारे साथ जुड़े रहें।

इस लेख में आप ये जानेंगे कैसे एक्वापोनिक्स पद्धति को अपनाकर खेती के साथ मतस्यपालन भी किया जा सकता है। साथ ही आप एक वीडियो भी देखेंगे जिससे इसे अपनाना आपके लिए सरल होगा और इसे अपनाकर आप भी स्वस्थ जीवनशैली के साथ अधिक लाभ कमा सकते हैं। -Aquaponics farming and fish farming in your backyard

यह भी पढ़ें:-इन तरीकों को अपनाकर जैविक विधि से करें नारियल का बेहतरीन उत्पादन

  • ऐसे करें पौधों तथा मछलियों के लिए बेड का निर्माण

सबसे पहले आप अपने बैकयार्ड में इसके लिए बेड बनाएं। ये बेड बांस या फिर पाइप को नीचे बिछाकर फिर उस पर प्लास्टिक डालने के बाद बोरे को बिछाने से बनेगा। अब आपको इसमें बालू डालना है तथा इस किनारे से उस किनारे तक धागे बांधने होंगे। आपका ये बेड तालाब की तरह होना चाहिए ताकि इसमें आगे मछलियों को डाला जा सके।

अब आपको प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा करना है और उसमें छोटे-छोटे छिद्र बनाने होंगे। इसमें लगभग 20 छिद्र आपको बनाने ही पड़ेंगे ताकि अंदर पानी जमा ना हो और हवा प्रवेश करने से नमी बनी रहे। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पानी जमने से पौधे सड़ भी सकते हैं। अब आगे फिर आपको मिट्टी का निर्माण करना है और इसमें मिट्टी को भरना होगा। -Aquaponics farming and fish farming in your backyard

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

अब आपको इस बोलत को उठाकर उस बैकयार्ड में ले जाना होगा और जो बेड बना है उसमें धागों के बीच अच्छी तरह व्यवस्थित करना होगा। धागा इसलिए बंधना आवश्यक है ताकि पौधे ढ़लान की तरफ ना गिर जाएं या एक जगह से दूसरे जगह ना खिसक जाएं। आपको ये बेड इस तरह बनानी है कि दूसरे साइड की तरफ थोड़ा ज्यादा ढ़लान हो ताकि उसमें मछली पाली जा सके। अब आपको इसमें पानी डालनी है। अब आप उस बीज की व्यवस्था करें जिसकी बुआई आपको यहां करनी है। -Aquaponics farming and fish farming in your backyard

  • ऐसे करें सही बीज का चयन

इसके लिए बीज इकट्ठा करने के बाद आप इसे पानी में डाल दें ताकि जो बीज मृत है वह ऊपर की तरफ तैरने लगे। अब आप जीवित बीज को छान लें और इन सारे बोतलों में इसकी बुआई कर दें। कुछ ही दिनों के उपरांत आपका बीज अंकुरित हो जाएगा। अब आपको इसमें कोई भी उर्वरक या कीटनाशक का छिड़काव नहीं करना है थोड़े दिनों के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। -Aquaponics farming and fish farming in your backyard

यह भी पढ़ें:-घर पर आसान तरीकों से बनाएं नारियल का बोनसाई, देंगे अच्छे-खासे फल

  • डालें मछली के बीज

20 दिनों के बाद जब आपका पौधा कुछ बड़ा हो जाए तो अब आप खाली जगह यानि ढ़लान वाली क्यारियों में मछली के बीज डालने होंगे। इसके लिए आप एक पॉलीथिन लें और उसमें मछलियों को भर लें फिर इसे पानी में डाल दें। कुछ देर बाद आप इस पॉलीथिन को धीरे-धीरे काट लें और मछलियों को इसमें आराम में उड़ेल दें। ऐसा आप इसलिए करें ताकि मछलियों को कहीं चोट ना लगे और वह चोटिल होकर मर न जाए। -Aquaponics farming and fish farming in your backyard

  • बढ़ा सकते हैं इसका दायरा

अब आप इसमें मछलियों के दानों को डाले और देखें किस तरह मछलियां खाने के लिए ऊपर की तरफ आ रही हैं। आपकी मछलियां जल्द ही काफी बड़ी हो जाएंगी और पौधों से आपके बैकयार्ड की हरियाली भी खूब शोभायमान लगेगी। कम ही दिनों में बहुत आसान तरीके से आप स्यवं ही अपने बैकयार्ड में अपने खाने योग्य फल तथा सब्जियों के साथ मछलियों को भी तैयार कर सकते हैं। आप चाहे तो इसके कार्य के क्षेत्र के दायरे को बढ़ा भी सकते हैं। -Aquaponics farming and fish farming in your backyard

हमें ये उम्मीद है कि हमारे द्वारा लिखा गया ये एक्वापोनिक्स फार्मिंग तथा मतस्यपालन का लेख हमारे पाठकों को अधिक पसन्द आएगा और वह भी इसे अपनाने का प्रयास कर सफलता हासिल कर अन्य लोगों को इससे जोड़ेंगे। –Aquaponics farming and fish farming in your backyard