बदलते समय के साथ अब महिलाएं उन क्षेत्रों में भी मजबूती के साथ अपना कदम रख रही हैं जिन्हें आमतौर पर पुरुष प्रधान क्षेत्र कहा जाता है। ये पुरुष प्रधान क्षेत्र चाहे हवाई जहाज उड़ाने का हो या कुश्ती का या फिर ड्राइविंग का। हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी काबिलियत से साबित कर रही हैं कि किसी भी फील्ड में केवल पुरुषों का अधिकार नहीं है।
इसलिए आप सभी ने अभी तक कई ऐसी महिलाओं के बारें में जाना होगा जो किसी वजह से या शौक से सड़कों पर गाड़ियां दौड़ा रही हैं। इसी बीच एक अन्य महिला सामने निकलकर आई है जिसे बिहार की पहली टैक्सी ड्राइवर कहा जा रहा है। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं बिहार की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर के बारें में-
बिहार की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर
हम बात कर रहे हैं अर्चना पांडेय (Archana Pandey) की, जो बिहार के अनिशाबाद पटना (Anishaabad, Patna) की रहनेवाली हैं। उनकी प्रेरणादायक कहानी को The Indian Stories नामक यूट्यूब चैनल ने कवर किया है जिसके अनुसार, अर्चना अपने चार बच्चों की परवरिश और शौक को पूरा करने के लिए टैक्सी चलाती हैं।
यहां देखें बिहार की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर अर्चना पांडेय का वीडियो-
लोगों के ताने को किया अनसुना
The Indian Stories से बातचीत के दौरान अर्चना ने बताया कि, ड्राइविंग उनका शौक भी है और इस तरह वह अपने शौक को पूरा करने के साथ-साथ कमाई भी कर रही हैं ताकि बच्चों की परवरिश हो सके। हालांकि, उनके टैक्सी चलाने पर कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उन्हें ताना भी दिया। लेकिन उन्होंने लोगों के ताने को अनसुना करके आगे बढ़ने का फैसला किया और आज बिहार की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर बन गईं हैं।
महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं
अर्चना कहती हैं कि उनके साथ सफर करने में खासकर महिलाओं को सुरक्षित महसूस होता है और वे बिना डर के उनके साथ सफर करती हैं। उन्होंने बताया कि वह बुकिंग के अनुसार बिहार समेत कलकता, नेपाल और काठमान्डू जैसे अलग-अलग जगहों तक का सफर तय कर चुकी हैं। Archana Pandey, The First Taxi Driver of Bihar.