हम में से हर इंसान ये सपना देखता है कि उसका एक छोटा-सा एवं सुंदर सा घर हो जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ रह सके। हालांकि बहुत से लोग हैं जो अपने इस सपने को साकार करते हैं और अन्य लोगों के लिए उदाहरण बनते हैं। आज हम आपको एक ऐसे घर और वहां रहने वाले लोगों के विषय में बताएंगे जिनका घर ईको फ्रेंडली है और यहां रहने वाले लोग प्रकृतिक के बेहद करीब है।
शुकूर मानपट (Shukoor Manpat) का घर
यह घर केरल में है इस घर का निर्माण किसी भी प्रकार की मॉडर्न मटेरियल के द्वारा नहीं बल्कि इको फ्रेंडली तौर से हुआ है। यह घर शुकूर मानपट (Shukoor Manpat) ने बनाया है। जिस वक्त वह अपने घर के कंस्ट्रक्शन पर कार्य कर रहे थे उस दौरान लोगों ने उन्हें बहुत कुछ कहा परंतु आज वही लोग इनके घर को देखने के लिए भीड़ लगाए रहते हैं। -Eco Freindly house of Shukoor Manpat
वर्षों तक रहेगा ऐसे ही
शुकुर पेशे से आर्किटेक्चर है उन्होंने अपने घर के निर्माण में मिट्टी तथा रीसायकल सामग्रियों का उपयोग किया है। उनका यह कहना है कि उनका घर वर्षों तक ऐसे ही रहेगा। उन्होंने अपने घर का निर्माण स्टेबलाइज्ड कंप्रेस्ड इंटरलॉकिंग अर्थ ब्लॉग तकनीक की मदद से तैयार किया है। वह बताते हैं कि उनके घर में कंक्रीट कम तथा मिट्टी का अधिक उपयोग किया गया है। वह कहते हैं कि हम आसानी से मिट्टी को ढूंढ सकते हैं और यह सस्टेनेबल भी है। हमने प्राचीन काल से ही देखा है कि किस तरह हमारे पूर्वज मिट्टी का उपयोग कर विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का निर्माण करते थे जो आकर्षक होने के साथ-साथ काफी खूबसूरत भी होता था। -Eco Freindly house of Shukoor Manpat
छत के लिए किया पुराने टाइल्स का उपयोग
उन्होंने अपने घर की पुताई के लिए चुना तथा गुग्ल्क नामक पेड़ के गोंद का उपयोग किया है। वहीं घर को दिमक से सुरक्षित रखने के लिए मेथी के दानों तथा टर्मिनलिया चेबुला का उपयोग किया है। उनके घर में कंक्रीट का यूज़ सोलर पैनल तथा टंकी के लिए हुआ है। वहीं छत के निर्माण में पुरानी टूटी फूटी टाइल्स का उपयोग हुआ है। -Eco Freindly house of Shukoor Manpat
बिजली का है बहुत कम उपयोग
वे कहते हैं कि उनके घर का तापमान मिट्टी के कारण सही रहता है। गर्मियों में मेरा घर ठंडा तथा सर्दियों में गर्म रहता है। जिसका कारण मिट्टी है वह अपने घर में एसी तथा पंखे का उपयोग बहुत कम करते हैं जिस कारण बिजली बिल कम आता है। इस घर को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखा गया है जिसके लिए जालियों का उपयोग हुआ है। इस घर की लागत में 40 लाख रुपए लगे हैं। -Eco Freindly house of Shukoor Manpat