ग्रामीण परिवेश में ऐसा अक्सर देखा जाता है कि बाल अवस्था से ही मैट्रिक और इंटर पास किए हुए लड़के सड़क और बांध पर दौड़ते हुए दिख जाते हैं, जब उनसे पूछा जाता है इसके पीछे का कारण क्या है तो कारण बस एक ही होता है भारतीय सेना में भर्ती होने का जज्बा और देश सेवा के प्रति संवेदनशीलता!
अगर लेकिन अगर आप रात को 12:00 बजे किसी बच्चे को दौड़ते हुए देखते हैं तो आपके अंदर एक सवाल उठ जाएगा की आखिर इतनी देर रात को दौड़ने के पीछे क्या कारण हो सकता है।
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसे आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra)जैसे दिग्गज ने भी शेयर करते हुए कहा है कि इस बच्चे से प्रेरणा लेने की जरूरत है
This is indeed inspiring. But you know what my #MondayMotivation is? The fact that he is so independent & refuses the offer of a ride. He doesn’t need help. He is Aatmanirbhar! https://t.co/8H1BV4v5Mr
— anand mahindra (@anandmahindra) March 21, 2022
आखिर कौन है लड़का
वीडियो में उड़ते हुए लड़के का नाम प्रदीप मेहरा (Pardeep Mehra) है जो अल्मोड़ा (Almora) के रहने वाले हैं और वह फिलहाल अपने भाई के साथ नोएडा में रहते हैं। आगे उन्होंने बताया कि उनकी मां बीमार है और एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है
His Josh is commendable, and to help him pass the recruitment tests on his merit, I’ve interacted with Colonel of KUMAON Regiment, Lt Gen Rana Kalita, the Eastern Army Commander. He is doing the needful to train the boy for recruitment into his Regiment.
— Lt Gen Satish Dua🇮🇳 (@TheSatishDua) March 21, 2022
Jai Hind 🇮🇳 https://t.co/iasbkQvvII
जब आधी रात को दौड़ते दौड़ने के पीछे कारण पूछा गया तो प्रदीप (Pradeep Mehra) ने बताया कि वह सेना( Army)में भर्ती होना चाहते हैं और तैयारी के लिए उन्हें समय नहीं मिलता है जिसके कारण वह दौड़ते हुए अपनी ऑफिस जाते हैं
This is PURE GOLD❤️❤️
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 20, 2022
नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया
मैंने सोचा
किसी परेशानी में होगा , लिफ़्ट देनी चाहिए
बार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया
वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा ❤️😊 pic.twitter.com/kjBcLS5CQu
आगे प्रदीप ने बताया कि वह मैकडोनाल्ड (McDonald’s) में काम करते हैं जहां उनके शिफ्ट सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाती हैं और रात तक चलती है यद्यपि उनके पास समय की कमी है जिसके कारण वह नोएडा सेक्टर 16 से बरौली तक लगभग 10 किलोमीटर दौड़ते हुए घर जाते हैं और उसके बाद अपना खाना बनाते हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसे फिल्म डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने अपने मोबाइल से कैप्चर किया था इसके बाद इस वीडियो का तेजी से वायरल होना शुरू हो गया।
अनेकों लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रदीप के जज्बे को सलाम किया है
The Logically की तरफ से हम हम प्रदीप के इस शानदार प्रयास को नमन करते हैं और उन्हें भविष्य में सफल होने की शुभकामनाएं देते हैं।