Sunday, December 10, 2023

सिलाई मशीन से पेंटिंग बनाने वाला देश का पहला पेंटर, इनकी अनोखी पेंटिंग आप एक बार जरूर देखें: लोग इन्हें नीडल मैन के नाम से बुलाते हैं

विश्व में ऐसे कई लोग हैं, जिनकी बनाई पेंटिंग्स के दीवाने लाखों-करोड़ों लोग हैं। ये रंगों की सहायता से पेंटिग में जान डाल देते हैं, लेकिन क्या आपने किसी ऐसे पेंटर के बारे में सुना है, जो रंगो या किसी ब्रश से नहीं बल्कि सिलाई मशीन (Sewing Machine) से पेंटिंग बनाता हो? अगर नहीं सुना है, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहें हैं। जानिए सिलाई मशीन से पेंटिंग बनाने वाले इकलौते शख्स के बारे में।

Arun Bajaj is known as needle man as he make paintings with the help of sewing machine

कौन है वह पेंटर?

सिलाई मशीन (Sweing Machine) की मदद से खुबसूरत तस्वीरें बनाने वाले शख्स का नाम अरुण बजाज (Arun Bajaj) है। ये पंजाब (Punjab) के पटियाला के रहने वाले हैं। इन्हें लोग ‘नीडल मैन’ के नाम से भी जानते हैं। अरुण दुनिया के ऐसे इकलौते पेंटर हैं, जो सिलाई मशीन पर धागों के साथ बेहतरीन कलाकृति बनाते हैं। उनके इस हुनर को देखकर सभी कोई हैरान रह जाते हैं।

Arun Bajaj is known as needle man as he make paintings with the help of sewing machine

मोदी को भेंट दी उनकी तस्वीर

35 वर्षीय अरुण बजाज ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व से पूर्व सिलाई मशीन की सहायता से एक उम्दा तस्वीर बनाई है। इससे पहले भी उन्होंने कई बड़ी हस्तियों की तस्वीरें बनाई हैं, जिसमें देश के प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी शामिल है। वर्ष 2017 में अरुण जब मोदी से मिले, तो उन्हें अपने द्वारा बनाई गई उनकी तस्वीर भेंट की थी।

Arun Bajaj is known as needle man as he make paintings with the help of sewing machine

12 वर्ष के उम्र से ही करते हैं सिलाई

रिपोर्ट के अनुसार अरुण जब 12 वर्ष के थे, तभी से वे सिलाई करते हैं। उनके पिता एक दर्जी थे। 16 वर्ष के उम्र में ही अरुण के सिर से पिता का साया उठ गया, जिसके बाद से वे पिता की दुकान सम्भालने लगे। इसके लिए उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।

Arun Bajaj is known as needle man as he make paintings with the help of sewing machine

सिलाई मशीन की मदद से बनाई दुनिया की पहली कलाकृति

अरुण ने 28 लाख 36 हजार मीटर धागे की मदद से भगवान कृष्ण की बेहद खुबसूरत तस्वीर बनाई है, जिसे बनाने में उन्हें 3 वर्ष का समय लगा है। यह दुनिया की ऐसी पहली कलाकृति थी, जिसे सिलाई मशीन से बनाया गया था। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। वे लोगों की तस्वीरों को कढ़ाई के माध्यम से कपड़ों पर हुबहू उतार देते हैं।

Arun Bajaj is known as needle man as he make paintings with the help of sewing machine

कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं उनके नाम

अपने अद्भूत कला के वजह से अरुण के नाम कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैं। लिम्का बुक रिकॉर्ड, यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हैं। सिलाई-कढ़ाई में महारत हासिल कर चुके अरुण के प्रशंसक देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं।

Arun Bajaj is known as needle man as he make paintings with the help of sewing machine

The Logically ‘नीडल मैन’ के नाम से मशहूर अरुण बजाज को उनके इस अद्भुत कला के लिए उन्हें शत-शत नमन करता है।