Wednesday, December 13, 2023

मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर लौटे गांव, मक्के और अरहर की खेती से कमाएं करोड़ों रुपए

एक दौर हुआ करता था जब हमारे देश में अधिकतर लोग खेती कर आजीविका चलाया करते थे क्योंकि उस दौर में ना ही इतनी महंगाई थी और लोग ना हीं इतने खाने-पीने, पहनने-ओढ़ने तथा ऐ-शो आराम के शौकीन थे। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ी, लोग खेती छोड़ आजीविका के लिए महानगरों में जाने लगे और उनके बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब करने लगें। लेकिन अब वक्त में एक बार फिर परिवर्तन हो रहा है। आजकल कई लोग खेती की तरफ रुख मोड़ रहें हैं और लोगों के मन के वहम यानि खेती सिर्फ अनपढ़ लोग ही करते है इसे दूर कर रहें हैं।

आज हम आपको एक ऐसे शख्स से रूबरू करवाएंगे जिन्होंने खेती के लिए मल्टीनेशनल जॉब को छोड़ा और आज इस खेती से करोड़ों रुपए कमा रहें हैं।

वह शख्स हैं अरविंद साय (Arvinad say) जो छतीसगढ़ (Chhatisgarah) से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के बाद एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की इसके उपरांत एक अच्छे खासे कंपनी में नौकरी करने लगे। परंतु जब उनका मन वहां नहीं लगा तब उन्होंने अपने गांव आने का निश्चय किया। उन्होंने लाखों पैकेज की नौकरी को छोड़कर गांव लौट खेती करने का मन बनाया। –Left the job of Arvind Sai Multinational Company of Chhattisgarh and started farming today, earning crores of rupees

Arvind Say Farming

जब वह नौकरी छोड़कर गांव लौट आए तब उन्होंने देखा कि उनके पिता ट्रेडिशनल खेती किया करते थे। उन्होंने यह निश्चय किया कि मैं क्यों ना खेती में कुछ नया तकनीक का उपयोग करुं, जिससे मुझे अच्छा खासा लाभ हो। अब उन्होंने खेती करने के दौरान वैज्ञानिक पद्धति तथा तकनीक का ध्यान रखा। –Left the job of Arvind Sai Multinational Company of Chhattisgarh and started farming today, earning crores of rupees

यह भी पढ़ें:-कुछ आसान टिप्स को अपनाकर अब घर पर गोबर से बनाएं खाद, जो आपके फसल को देगा बेहतर ग्रोथ

जानकारी के अनुसार अरविंद मक्के तथा अरहर की खेती प्रारंभ कर दी। अब उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हुई और उन्होंने करीब 3 वर्षों में लगभग 1.50 करोड़ रुपए कमाएं। जॉब छोड़ गांव का फैसला उनका विफल नहीं हुआ और वह एक बेहतर कृषक बनें। –Left the job of Arvind Sai Multinational Company of Chhattisgarh and started farming today, earning crores of rupees

इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी खेती में लोगों को रोजगार भी दिया है। आज वह अपने गांव में लगभग 20 लोगों को रोजगार दे रहें हैं। आज वह स्वयं ही रोजगार से नहीं जुड़े बल्कि अन्य लोगों को जोड़कर उनकी भी काया पलटने में कामयाब हुए हैं। –Left the job of Arvind Sai Multinational Company of Chhattisgarh and started farming today, earning crores of rupees

Maize Farming

वह अपने गांव के अन्य लोगों को इसके लिए जागरूक भी करते हैं कि वह अपने खेतों में मक्के एवं और अरहर को लगाकर लाभ कमाएं। वह लोगों को यह बताते हैं कि आप किस तरह से खेती से लाखों रुपए कमा सकते हैं एवं हर वर्ष ज्यादा खेती कर अधिक सफलता हासिल कर सकते हैं। वह कहते हैं कि अगर गांव के लोग एक दूसरे का सहयोग करने लगे तो निश्चित है कि हमारे गांव के हर घर में खुशहाली अवश्य ही आएगी। –Left the job of Arvind Sai Multinational Company of Chhattisgarh and started farming today, earning crores of rupees