Monday, December 11, 2023

पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी की बेटी को IIT Kanpur में मिला दाखिला, सफलता का फहराया परचम

केरल के एक छोटे से कस्बे पय्यानूर की रहने वाली आर्य राजगोपाल इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। आर्या राजगोपाल को IIT Kanpur में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला मिल गया है। आर्या का सफर कई लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है आइए जानते हैं क्यों। Arya Rajagopal, the daughter of a petrol pump attendant, got admission into a post-graduate course at IIT Kanpur.

इस प्रकार आर्या ने पिता का सर गर्व से ऊंचा किया

Arya Rajagopa के पिता 51 वर्षीय राजगोपाल साल 2005 से पय्यानूर में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर काम कर रहे हैं। बेटी के सपने पूरे करने के लिए उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी खपा दी। जिसके परिणास्वरूप बेटी आर्या ने भी एंट्रेंस परीक्षा पास कर के पिता को अनमोल तोहफा दिया है।

Arya Rajagopal got admission in IIT Kanpur

दसवीं में 100% तो बारहवीं में 98% नंबर

आर्या बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थीं। उन्होंने हाई स्कूल में 100 पर्सेंट और हायर सेकेंडरी में 98 पर्सेंट हासिल किया था। आर्या की मां निजी फर्म में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती है। लेकिन बेटी को आगे बढ़ने की ओर प्रेरित करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।

यह भी पढ़ें :- स्कूल के माली की बेटी बनेगी एयरहोस्टेस, नक्सल इलाके से निकलकर भड़ेगी सपनो का उड़ान: Proud moment

केंद्रीय पेट्रोल मंत्री ने दी ट्वीट कर दी बधाई

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी Hardeep Singh Puri, Minister for Petroleum and Natural Gas ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आर्या राजगोपाल और उनके पिता की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में पिता और बेटी एक पेट्रोल पंप पर खड़े हुए दिख रहे हैं। 

Arya Rajagopal got admission in IIT Kanpur

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तारीफ

आर्या अब IIT कानपुर में वे पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करेंगी। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान National Institute of Technology (NIT) से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। जैसे ही आर्या राजगोपाल की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तमाम लोग इसे शेयर करने लगे।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए आर्या को शुभकामनाएं दी हैं।