पर्यावरण संरक्षण हम सभी के लिए बेहद आवश्यक है क्योंकि अगर हम जीवित हैं तो ये पर्यावरण की वजह से ही है। आजकल लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अधिक जागरूकता देखने को मिल रहा है। पर्यावरण संरक्षण के बेहतर विकल्प के लिए बम्बू प्रोडक्ट बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में पूर्णिमा बिहार से ताल्लुक रखने वाले मां-बेटे ने बम्बू प्रोडक्ट से अपना व्यवसाय प्रारंभ किया। उनका नाम सत्यम सुंदरम तथा आशा अनुरागिनी है। उन्होंने बम्बू प्रोडक्ट की शुरूआत की लेकिन शुरुआती दौर में मार्केटिंग को लेकर समस्या आई।
मणिपुरी बैम्बू आर्किटेक्चर की कहानी
उनके इस स्टार्टअप का नाम “मणिपुरी बैम्बू आर्किटेक्चर” है। इसमें 50 से ज्यादा प्रकार के प्रोडक्ट्स का निर्माण होता है। सत्यम बचपन से ही पर्यावरण को लेकर काफी जागरण तथा पशु-पक्षियों के बेहद करीब रहे हैं। सत्यम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सम्पन्न की और आगे MBA की डिग्री हासिल की और आगे जॉब किया। परन्तु वह जॉब छोड़ बिजनेस प्रारंभ किए। -Manupuri Bamboo Architecture
यह भी पढ़ें:-सङक किनारे धूप में अमरूद बेच रही दादी को एक शख्स ने की मदद, लोग हो रहे भावुक
पर्यावरण के संरक्षण में हुआ कार्य शुरू
आशा अनुरागिनी पेशे से क्राफ्ट एवं संगीत की शिक्षिका हैं जिसकी बदौलत विभिन्न प्रकार के बोतल का निर्माण किया। प्रोडक्ट तैयार होने के बावजूद समस्या ये थी कि इसे बेचा कैसे जाए?? अब उन्होंने रोड के साइड में स्टॉल लगाया और बैम्बू बोतल बेचने लगे। जब लोकल मीडिया के तहत उनके हैंडमेड प्रोडक्ट के विषय में यहां के डीएम को पता चला तो उन्होंने उनकी सहायता के लिए कदम बढ़ाया। जिसके आगे अब ये दोनों मां बेटा विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण करने लगे। -Manupuri Bamboo Architecture
बिकते हैं कई शहरों में प्रोडक्ट
आज उनके प्रोडक्ट गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि कई शहरों में बिकते हैं। अब उन्हें अत्यधिक मात्रा में आर्डर भी मिलते हैं। वह बताते हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 10 लाख रुपए लोन लिया और फिर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया। वे जुट तथा बैंबू से 50 प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण करते हैं। जिससे लोगों की जरूरतों को पूरा किया जाता है यह सारी चीजें पर्यावरण के अनुकूल एवं हमारे लिए लाभदायक है।
-Manupuri Bamboo Architecture
यह भी पढ़ें:-एक ही पौधे में अनेकों प्रकार की सब्जियां उगाएं, आलू-टमाटर, लौकी-खीरा, मिर्चा-बैंगन
एक वक़्त ऐसा था जब उन्हें ये लगा कि उनका ये स्टार्टअप बन्द हो जाएगा। लेकिन आज उनके प्रोडक्ट का डिमांड हर जगह है और सभी उनके प्रोडक्ट बेहद पसंद करते हैं। वह अपने इस व्यवसाय से अच्छा-खासा पैसा भी कमा रहे हैं। आज इस कार्य से उनकी पहचान पूरे देश मे हैं। -Manupuri Bamboo Architecture