जब भी किसी परीक्षा का परिणाम घोषित होता है तो वह महज परीक्षा का परिणाम नहीं होता है बल्कि छात्रों की मेहनत और संघर्ष की कहानी भी होती है। कुछ सफल छात्र अच्छे परिवार से आते हैं जबकि कुछ सफल छात्रों ने कई बड़े-बड़े संघर्षों को पार करके उस मुकाम को हासिल किया है।
यह कहानी भी एक ऐसे ही युवा की है जिसने मंजिल को पाने की राह में आनेवाली हर कठिनाइयों का सामना करते हुए आगे बढ़ा और आज UPPSC की परीक्षा में 6ठा स्थान हासिल करके DSP बन गया है। इस सफलता को प्राप्त करके लोगों के लिए प्रेरणा की मिसाल पेश की है।
कौन है वह युवा?
हम बात कर रहे हैं आशुतोष कुमार (Ashutosh Kumar) की, जो मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur District) के रहुआ गांव के रहनेवाले हैं। उनके पिता का नाम रामेश्वर शर्मा है और वे पेशे से किसान हैं। उनकी मां का नाम ममता देवी है और वह गृहिणी हैं आशुतोष तीन भाई हैं और सबसे बड़े बेटे हैं।
UPPSC की परीक्षा पास कर किसान का बेटा बना DSP
हाल ही में जारी हुए UPPSC परीक्षा के परिणाम सूची में आशुतोष कुमार का भी नाम था और वे 6ठे स्थान पर थे। इस परीक्षा में सफलता हासिल करके उन्हें DSP बनने की बहुत बड़ी खुशी मिली और ये खुशी सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि उनके किसान पिता के लिए भी बहुत बड़ी थी।
यह भी पढ़ें:- पिता चलाते हैं कपड़े की दुकान, बेटी पहले ही प्रयास में UPPSC की परीक्षा पास कर बनी नायब तहसीलदार
नौकरी करते हुए की तैयारी
UPPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करना आशुतोष और उनके परिजनों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि आशुतोष बांग्लादेश की सीमा पर कस्टम विभाग में इन्स्पेक्टर के पद कर कार्य करते हुए इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने नौकरी के साथ-साथ तैयारी की और सफलता भी हासिल की।
आशुतोष कुमार की शिक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष कुमार ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की थी। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने LS कॉलेज में दाखिला के लिया। उसके बाद उन्होंने B.tech की डिग्री हासिल करने के लिए पश्चिम बंगाल के वर्धमान यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया।
यह भी पढ़ें:- ऑटोचालक की दिलेरी को सलाम! यात्रियों के लिए मुफ्त में पानी और बिस्किट रखता है
DSP बन परिवार का नाम रोशन कर दिया
आशुतोष की सफलता पर उनके पिता ने कहा कि, आशुतोष शुरु से ही पढ़ाई में काफी होशियार और मेहनती थे। उन्होंने अपनी मेहनत से UPPSC की परीक्षा (UPPSC Exam 2022) में सफलता हासिल करके पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया। उनके DSP बनने की खबर जैसे ही फैली बधाई देनेवालों का तान्ता लग गया।
युवाओं को आशुतोष का संदेश
UPPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद आशुतोष युवाओं को संदेश देते हैं पहले वे अपना लक्ष्य तय करें उसके बाद उसी मार्ग पर आगे बढ़ते रहे। कितनी भी चुनौतियां सामने हो प्रेशर में नहीं आना चाहिए और न ही हार माननी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने छात्रों को सेल्फ स्टडी पर फोकस करने के लिए कहा।