सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबरदस्त लुक और अच्छे फीचर्स के साथ लांच करके भारत के बाजारों में खूब ट्रेंड कर रही है। एथर कम्पनी का मार्च 2022 में बिक्री भारत के बाजारों में काफी अच्छी रही। यह एथर कंपनी हीरो, ओकीनावा ओला और एम्पियर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को पीछे छोड़ काफी तेज से आगे बढ गई हैं।
एथर कंपनी पिछले महीने 120 फीसदी के साथ चलाना 2591 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है। इसके साथ-साथ इसने बड़ी-बड़ी कंपनियां को पीछे छोड़ दिया है। भारत के बाजारों में एथर कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री काफी तेज से हो रही है। यह हर महीने अपना एक नया रिकॉर्ड बना रही है। एथर कंपनी बीते मार्च में 450 x सीरीज के 2591 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच चुकी है। और यह एथर कंपनी टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों में शामिल हो चुका है।
एथर कंपनी भारत के बाजारों में मात्र 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Plus और Ather 450 x बेच रही है। Ather 450 Plus की कीमत भारत के बाजार में 1,18,996 रुपए है वहीं Ather 450 x की कीमत भारत के बाजारों में 1,38,006 रुपए है। Ather 450 x इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 116 किलोमीटर की रेंज देता है और इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है। यह स्कूटर फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, सिंपल एनर्जी ओला एस1 प्रो और ईवी सोल जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देती है। एथर कंपनी के Ather 450 x इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग देकर काफी आकर्षित होते हैं। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कंफर्ट परफॉर्मेंस ऑल डिजाइन काफी आकर्षित करता है। जिसकी वजह से लोग इसकी ओर खींच चले जाते हैं।
पता चला है कि एथर कंपनी जल्द हीं ज्यादा रेंज बैटरी वाला स्कूटर को लांच करने की योजना बना रही है। हीरो मोटोकॉर्प और एथर एनर्जी दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच करने की योजना बना रही है। जिसमें हीरो मोटो कॉर्प ने एथर कंपनी को 420 करोड़ रुपए निवेश करने को दिया है। इसके साथ-साथ एथर कंपनी ने कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर के MOU पर साइन किया है। और यहां एक हजारी ईवी चार सिंगर स्टेशन लगाने की तैयारी कर रहा है। जिससे लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने में कोई दिक्कत ना आए। वह चार्जिंग स्टेशन पर जाकर के अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।