नाम में क्या रखा है ? हम अक्सर ऐसा कहते सुनते हैं लेकिन अब आप इस डायलॉग को काफी सीरियस तौर पर लेने लगेंगे। कैसा होगा अगर आपको अनोखे नाम के लिए फ्री पिज़्ज़ा (Pizza) मिलें ? थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक बच्चे को मात्र उसके नाम की वजह से पूरे 60 साल के लिए फ्री पिज्जा मिलेगा।
यह था Dominoz का अनोखा कॉम्पटीशन
60 साल पूरे होने के जश्न में डॉमिनोज ने इंस्टाग्राम पोस्ट (Dominoz instagram post) से एक कॉम्पटीशन सांझा किया था जिसमें शर्त थी कि ऑस्ट्रेलिया में अगर किसी का बच्चा 9 दिसंबर 2020 को पैदा होता है और पेरेंट्स उसका नाम “Dominic” या “Dominique” रखते हैं तो वह अगले 6 दशकों तक यानी 60 साल तक फ्री में डॉमिनोज का पिज्जा खा सकते हैं।
कपल ने पहले से ही सोच लिया था ये नाम
सिडनी के कपल क्लेमेंटाइन ओल्डफील्ड और एंथोनी लूत ने पहले से ही अपने बच्चे का नाम Dominic
रखने के लिए सोच लिया था। उसके बारे जब परिवार और दोस्तों को पता चला तब उन्होंने डॉमिनोज के कॉम्पटीशन के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया और इतना ही नहीं 9 दिसंबर को पूरे ऑस्ट्रेलिया में वे इकलौते पेरेंट्स थे जिन्होंने अपने बच्चे का नाम कंपनी के सुझाए नाम पर रखा था। शर्त के मुताबिक कपल को 60 साल यानी 2080 तक हर महीने 14 डॉलर का पिज्जा मुफ्त में मिलेगा।