अभी-अभी विश्व क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौर गई है। दरअसल,ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का को निधन (Death) हो गया है। उन्होंने मात्र 52 साल के उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से पूरे क्रिकेट जगत में उदासी छा गई है।
Australian spin legend #ShaneWarne dies of cardiac arrest#Breaking news live updates: https://t.co/PXY10S3TSR pic.twitter.com/7jCY3znZGn
— The Times Of India (@timesofindia) March 4, 2022
Shane warne को सच्ची श्रद्धांजलि,
मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार इस महान खिलाड़ी ने महज 52 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। विश्व क्रिकेट के कई खिलाड़ी ने शेन के लिए ट्वीट किया है। खिलाड़ियों द्वारा उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में डालकर श्रधांजलि अर्पित की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- ईंट, सीमेंट और बालू से बनाएं दिल वाला एक्वेरियम, घर को देगा बेहद आकर्षक लुक
महान खिलाड़ी शेन वार्न Shane Warne (Death)
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व लेग स्पिनर ने 15 साल के क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया के इस महान गेंदबाज ने साल 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। शेन वॉर्न विश्व के ऐसे दूसरे गेंदबाज थे जिन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों को मिलाकर 1000 विकेटों के आंकड़े को छुआ था। इस सूची में पहला नंबर मुथैया मुरलीधरन का है। वॉर्न के नाम टेस्ट में 708 लेने का रिकॉर्ड भी था। वहीं वनडे में उन्होंने 293 विकेट झटके थे।
Former Australian Cricketer Shane Warne dies of ‘suspected heart attack’, aged 52, says Fox Sports pic.twitter.com/cgocTvhLCC
— ANI (@ANI) March 4, 2022
वार्न से खौफ खाते थे खिलाड़ी Shane Warne
शेन वार्न के निधन (Death)के बाद अब क्रिकेट जगत में उनके योगदान को याद किया जा रहा है। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी उनसे खौफ खाते थे। दरअसल, एक बार सहवाग से पूछा गया कि आखिर कौन सा गेंदबाज था जिसे खेलने में नजबगढ़ के नवाब को मुश्किल होती थी तो वीरू ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वार्न को खेलना उनके लिए मुश्किल होता था। इस बात से आप सोच सकते हैं कि वार्न कितने मंजे हुए खिलाड़ी थे।
The logically भी शेन वार्न को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
