भारत में चाय बेचने वाले की अनोखी कहानी तो अक्सर सुनने को मिलती हैं। कुछ समय पहले ही एक MBA चाय वाले की कहानी चर्चा में थी, जिन्होंने एमबीए ड्रॉप करके चाय बेचना शुरू किया था, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी लड़कियों के बारे में बताएंगे जो BSC, B-tech जैसी डिग्री लेने के बाद चाय बेच रही हैं। – Highly educated girls sell tea at Bhopal railway station.
यात्रियों के लिए ऑन पेमेंट टी सुविधा उपलब्ध
दरअसल यह चाय वाली लड़कियां आपको भोपाल रेलवे स्टेशन में नजर आएंगी। इन लड़कियों को इतनी डिग्री लेने के बावजूद चाय बेचने में बिल्कुल शर्म नहीं आती है। वह अपने काम को बड़े पैशन से करती हैं। रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली चाय और फूड आइटम्स को ज्यादातर लोग नहीं खाना चाहते क्योंकि उसे खाकर अक्सर हम बीमार भी पड़ जाते हैं। ऐसे में भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ऑन पेमेंट टी जैसी नई सुविधा शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें :- बङी कम्पनी की नौकरी छोड़कर इस दम्पत्ति ने शुरू किया होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स का कार्य, टर्नओवर 25 करोड़
हाई एजुकेटेड लड़कियां करती हैं चाय बेचने का काम
भोपाल रेलवे स्टेशन पर इस योजना के तहत आपको बीएससी और बीटेक की डिग्री प्राप्त कर चुकी युवतियां चाय पिलाती नजर आती हैं और चाय देने से पहले चाय की क्वालिटी को मशीन के जरिए चेक किया जाता है। यह हाई एजुकेटेड लड़कियां की रेपुटेटेड चाय कंपनी में काम करती हैं और इसके लिए उन्हें वेंडर लाइसेंस दिया गया है। – Highly educated girls sell tea at Bhopal railway station.
लड़कियो की सुरक्षा का रखा गया है पूरा खयाल
भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आपको सिर पर टोपी और रेड कलर की टीशर्ट पहने और हाथ में वॉकी-टॉकी लिए कई लड़कियां चाय बेचती आसानी से नजर आ सकती हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन युवतियों के यूनिफॉर्म में एक हिडन कैमरा लगाया गया है, जो सबकुछ रिकॉर्ड करता है। इससे वह रेलवे स्टेशन पर बिल्कुल सुरक्षित है।
चाय की क्वालिटी को सेंसर मशीन से चेक
यह लड़कियां चाय बनाने के लिए पैक्ड पानी का इस्तेमाल करती हैं और उनके द्वारा बनाई गई चाय की क्वालिटी को एक सेंसर मशीन के जरिए भी चेक किया जाता है। उसके बाद चाय के कप को यूवी सैनिटाइजिंग मशीन से सैनेटाइज करके यात्रियों को चाय दी जाती है। पूरे भारत में केवल भोपाल ही एकमात्र ऐसा स्टेशन है जहां ऐसी चाय उपलब्ध कराई जाती है। उम्मीद है कि अब इराटरसी स्टेशन पर भी यह योजना लागू की जाएगी। – Highly educated girls sell tea at Bhopal railway station.
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।