Home Startup Story

बीटेक की छात्रा ने शुरु किया चाय का स्टॉल, एक कप चाय पीने के लिए स्टॉल पर लगती है लोगों की भीड़: B.Tech ChaiWali

B.Tech Student Vartika Singh Started B.Tech Chaiwali Tea Stall in Faridabad

हमारे देश के युवा आत्मनिर्भर भारत बनाने की राह पर निकल चुके हैं तभी तो देश के युवा अपनी शिक्षा की डिग्री मिलने के बाद पैसे कमाने के लिए किसी कम्पनी की नौकरी करना पसंद नहीं कर रहे हैं। वे पैसे कमाने और खुद के पैरों पर खड़े होने के लिए तरह-तरह के बिजनेस आइडियाज पर काम कर रहे हैं और उसमें सफल भी हो रहे हैं।

स्वरोजगार स्थापित करने के क्षेत्र में आए दिन नए-नए स्टार्टअप के बारें में जानने को मिल रहा है फिर चाहे वह किसी भी प्रकार का स्टार्टअप हो। आजकल चाय का बिजनेस भी काफी देखने को मिल रहा है। कुछ साल पहले MBA चायवाला के बाद अब ग्रेजुएट चायवाली जैसे अन्य कई युवा भी इसी तरह का रोजगार शुरु करके करियर बना रहे हैं। स्वरोजगार के क्षेत्र में एक बार फिर से एक लड़की का नाम सामने आया है जो अभी B.Tech चायवाली के नाम से काफी चर्चा में है।

जैसे कि आप जानते हैं अभी तक अनेकों चाय स्टॉल खुल चुके हैं जहां चाय को अलग-अलग फ्लेवर और वेरायटी में लोगों के सामने पेश किया जा रहा है। हालांकि, ये बात भी सही है कि हमारे देश का लोकप्रिय पेय पदार्थ चाय है। ऐसे मे जगह-जगह पर चाय स्टॉल खुलने के बाद एक बार बिहार की बेटी जिसका नाम “वर्तिका सिंह” (Vartika Singh) ने भी चाय का स्टॉल खोला है।

शुरु करना चाहती थी खुद का बिजनेस

दरअसल, सोशल मीडिया पर स्वैग से डॉक्टर नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें बिहार (Bihar) की रहनेवाली वर्तिका सिंह (Vartika Singh) ने अपने टी-स्टॉल के बारें में लोगों को जानकारी दी है। वर्तिका उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए बिहार (Bihar) से हरियाणा चली गईं और वहां बीटेक कोर्स में दाखिला ले लिया।

वर्तिका ने B.Tech में भले ही अपना दाखिला ले लिया हो लेकिन वह हमेशा से ही बिजनेस करना चाहती थीं। ऐसे में कोई भी व्यवसाय शुरु करने के लिए वह बीटेक की डिग्री मिलने तक इंतजार नहीं करना चाहती थीं। इसी सोच के साथ वर्तिका ने चाय का स्टॉल खोलने का फैसला किया और “B.Tech ChaiWali” के नाम से अपना चाय का बिजनेस (Tea Business) शुरु किया।

यह भी पढ़ें:- IT की नौकरी छोड़ युवक ने शुरु किया डिजाइनर मोती की खेती, अब हो रही है मोटी कमाई: Pearl Farming

कई फ्लेवर में मौजूद है चाय

वर्तिका सिंह ने अपना टी स्टॉल (Tea Stall) हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) के ग्रीनफील्ड के पास शुरु किया है जो शां के साढ़े पांच बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुला रहता है। उनके टी स्टॉल (Tea Stall) पर चाय को कई अलग-अलग फ्लेवर में ग्राहकों को परोसा जाता है। B.Tech ChaiWali के स्टॉल पर रेगुलर चाय की कीमत 10 रुपये है जबकी मसाला और नींबू चाय की कीमत 20 रुपये प्रति कप है। उनके यहां के चाय का स्वाद लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है।

लोगों का मिल रहा साथ

बीटेक चायवाली वर्तिका सिंह (B.Tech ChaiWali Vartika Singh) के माता-पिता गोपालगंज में रहते हैं। उन्हें अपनी बेटी वर्तिका का टी स्टॉल शुरु करना पसंद नहीं है लेकिन वर्तिका की सोच अपने पैरंट्स से अलग है और यही वजह है कि उन्होंने एक लड़की होकर भी चाय का स्टॉल खोला है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो पर पोस्ट होते ही उन्हें लोगों का भरपुर प्यार और समर्थन मिल रही है। वहीं यूजर्स भी उनका हौसला बढ़ाते हुए उनकी काफी प्रशंशा भी कर रहे हैं।

Exit mobile version